अगर आप अब भी फेस्टिवल में शॉपिंग नहीं कर पाए हैं तो आपके लिए आज कुछ घंटे हैं जिसमें बेहतर डील, शानदार डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर के साथ सस्ती शॉपिंग कर सकते हैं. अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart)  ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फेस्टिव सीजन सेल चला रखी है जो आज रात 11 बजकर 59 मिनट पर खत्म होने वाली है. इसमें आपको स्मार्टफोन, LED TV, होम अप्लायंसेस सहित हर तरह के सामान पर अट्रैक्टिव डील्स मिलेंगी. फ्लिपकार्ट के इस सेल में एसबीआई के डेबिट कार्ड-क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग का बिल पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. साथ ही बाकी सभी बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत का ऑफ ले सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काफी सस्ते में स्मार्टफोन खरीदें

बीते 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच चल रही फ्लिपकार्ट की Big Diwali Sale में हर बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट है. realme 3 Pro स्मार्टफोन आप 6000 रुपये के डिस्काउंट पर सिर्फ 9999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट के मुताबिक, इसकी वास्तविक कीमत 15999 रुपये है.

(जी बिजनेस)

इसी तरह Vivo Z1 Pro को आप सिर्फ 12990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 15990 रुपये है. आईफोन 7 (Iphone 7) भी 3000 रुपये सस्ते में 26999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी वास्तविक कीमत 29999 रुपये है. 32 इंच LED TV 9999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह 40 इंच एलईडी टीवी सिर्फ 15999 रुपये में खरीद सकते हैं.

होम-किचन प्रॉडक्ट पर 70% तक छूट 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon.in पर चल रहे Diwali Special सेल में जमकर सस्ते में शॉपिंग करने का शानदार मौका है. आज रात यह सेल खत्म होने वाली है. अमेजन के इस दिवाली स्पेशल सेल में आप होम और किचन प्रॉडक्ट पर 70% तक की छूट ले सकते हैं. इसमें Prestige, Bombay Dyeing, Pigeon, Homecentre जैसे ब्रांड पर शानदार डील मिलेंगे. इसके अलावा हर रोज की जरूरत के सामान भी काफी सस्ते दाम पर खरीद सकेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

कार्ड से शॉपिंग पर एक्सट्रा डिस्काउंट अगर आप इस सेल में एक्सिस बैंक, सिटी बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड और रुपे कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आप 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी ले सकेंगे. यह डील के अलावा होगा यानी एक्स्ट्रा डिस्काउंट होगा.