Singles' Day पर चीन में टूटा शॉपिंग का रिकॉर्ड, मात्र 1 घंटे में Alibaba ने की 9620 करोड़ डॉलर की बिक्री
चीन में सिंगल्स डे अब पूरी तरह से शॉपिंग डे बन गया है और यह दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग डे बन गया है.
चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड ने सिंगल्स डे (बैचलर्स डे) पर अपनी कमाई के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अलीबाबा ने इस दिन महज 1 घंटे के भीतर 69 बिलियन यूआन (लगभग 9620 करोड़ डॉलर) के उत्पादों की बिक्री की है. पिछले साल के मुकाबले यह 21 फीसदी ज्यादा है. चीन में सिंगल्स डे (कुंवारा दिवस) हर साल 11 नवंबर को मनाया जाता है और यह ऑनलाइन बिक्री का दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होता है. अलीबाबा ने बीते साल इस दिन कुल 25.40 बिलियन डॉलर की सेल की थी. चीन में सिंगल्स डे को बैचलर्स डे और वेलेंटाइन डे भी कहा जाता है.
सिंगल्स डे
चीन में अकेले रहने वाले लोगों के लिए हर वर्ष 11 नवंबर को सिंगल्स डे मनाया जाता है. यह दिन नौजवानों में खासा पॉपुलर है. इस दिन को अकेले होने पर गर्व का प्रदर्शन करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन सिंगल को अपना साथी चुनने के लिए भी खास माना जाता है. 2011 में 11 नवंबर को बिजिंग में 4,000 जोड़ों ने शादी की थी. इस दिन का अवकाश भी रहता है और सिंगल्स डे की छुट्टी दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शॉपिंग डे भी बन गया है. चीन में सिंगल्स डे को मनाने की शुरूआत नानजिंग यूनिवर्सिटी द्वारा 1993 में की गई थी. इसके बाद यह सभी स्कूल, कॉलेजों से होता हुआ पूरे देश में मनाया जाने लगा. इस छुट्टी को सिंगल्स डे नाम देने के पीछे तर्क दिया जाता है कि 11/11 (11 नवंबर) में चार 1 होते हैं जो चार अकेलों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
सिंगल्स डे के दिन अकेले लोगों को अपने जोड़ों से मिलने तथा इस खुशी में पार्टी का आयोजन किया जाता है. यह दिन युवाओं द्वारा मनाया जाता है. इसे बैचलर्स डे भी कहते हैं. इस दिन ब्लाइंड डेट पार्टियों का आयोजन किया जाता है.
सिंगल्स डे यानी शॉपिंग डे
चीन में सिंगल्स डे अब पूरी तरह से शॉपिंग डे बन गया है और यह दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग डे बन गया है. दावा किया जाता है कि इस दिन चीन में ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही तरीकों से दुनिया की सबसे ज्यादा खरीदारी की जाती है.
चीन की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अलीबाबा की बात करें तो 2013 में अलीबाबा ने सिंगल्स डे पर 5.8 बिलियन डॉलर (580 करोड़ डॉलर) के उत्पादों की बिक्री की थी. 2014 में यह बिक्री बढ़कर 930 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई. 2015 में अलीबाबा ने 1430 करोड़ डॉलर, 2016 में 1780 करोड़ डॉलर और बीते साल यानी 2017 में बिक्री का यह आंकड़ा 2540 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया.
अलीबाबा ने तोड़े रिकॉर्ड
2017 के सिंगल्स डे में अलीबाबा ने ऑनलाइन पेमेंट का एक और रिकॉर्ड बनाया था. इस दिन हर एक सेकेंड में लगभग ढाई लाख लोगों ने ऑनलाइन भुगतान किया था. अलीपे पर उस दिन 700 मिलियन पेमेंट के ट्रांजेक्शन हुए थे. यह अमेरिका के सबसे बड़े शॉपिंग दिन ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे से चार गुना अधिक था. सिंगल्स डे के आयोजन पर अलीबाबा ने अपने सभी प्रोडेक्ट्स पर 30 से लेकर 70 फीसदी तक की छूट दी है.
अलीबाबा सिंगल्स डे की शॉपिंग पर एक शानदार आयोजन भी करता है. इस बार अलीबाबा ने इस आयोजन पर अमेरिका की मशहूर सिंगर मरिया कैरी समेत कई देशों के कलाकारों को बुलाया है. और पिछले कई दिनों से आयोजन चल रहे हैं. इससे पहले महीने अलीबाबा ने पूरे साल की बिक्री के बारे में संभावनाएं व्यक्त की थीं. इस साल सिंगल्स डे पर अलीबाबा ने बिक्री ने 1.80 लाख ब्रांड्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लगाया है.