जानीमानी पत्रिका फोर्ब्स ने The Highest-Paid Actors 2019 की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को चौथा स्थान दिया है. यानी अक्षय कुमार सबसे अधिक कमाई के लिहाज से दुनिया में चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में टॉप पर हैं मशहूर रेसलर और एक्टर ड्वेन जॉनसन. उन्हें रॉक के नाम से भी लोग जानते हैं. कमाई के लिहाज से अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की खान तिकड़ी के साथ ही सभी साथी कलाकारों को बहुत पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले फोर्ब्स की लिस्ट में उन्हें दुनिया के 33वें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकार का दर्जा दिया गया था. हालांकि अब उन्होंने जोरदार छलांग लगाते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए कितनी है कमाई

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की आय 6.5 करोड़ डॉलर है. अक्षय कुमार तीसरे नंबर के एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर थोड़ा ही पीछे हैं. रॉबर्ट डाउनी जूनियर की कमाई 6.6 करोड़ डॉलर है. दूसरे नंबर पर रहे क्रिस हेमस्वर्थ की कमाई 7.64 करोड़ डॉलर और पहले नंबर के ड्वेन जॉनसन की कमाई 8.94 करोड़ डॉलर है. रॉबर्ट डाउनी जूनियर और क्रिस हेमस्वर्थ मशहूर एवेंजर्स सिरीज के एक्टर हैं.

खान तिकड़ी पिछड़ी

इस सूची में सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान जगह नहीं बना सके हैं. अक्षय कुमार को फोर्ब्स 2018 की लिस्ट में 76वां स्थान मिला था. उस समय उनकी आय 4.05 करोड़ रुपये थी. फोर्ब्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने 2019 में हर फिल्म के लिए 50 लाख डॉलर से लेकर 1 करोड़ डॉलर तक चार्ज किया. इसके अलावा अक्षय कुमार ने 20 से अधिक ब्रांड के लिए विज्ञापन करके करोड़ों रुपये कमाए. वे टाटा और हारपिक बाथरूम क्लीनर जैसे ब्रांड के लिए विज्ञापन कर रहे हैं.

मिशन मंगल का धमाल

हाल में अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है. मिशन मंगल अपनी रिलीज के 7 दिनों के भीतर 121 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. इसके अलावा जल्द ही उनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब आने वाली है. लक्ष्मी बॉम्ब एक कॉमेडी-हॉरर फिल्म है, जबकि मिशन मंगल को भारत की पहली स्पेस फिल्म माना जा रहा है.