Companies Q1 Result: रिजल्ट सीजन में देश के कई सेक्टर की दिग्गज कंपनियों ने वित्त 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन कंपनियों के नतीजों का असर शेयर बाजार पर भी साफ दिख रहा है. पिछले सप्ताह बिकवाली दबाव के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 885.60 अंक या 1.08 फीसदी गिरकर 80,981.95 अंक पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 293.20 अंक या 1.17 फीसदी फिसलकर 24,717.70 अंक रहा था. कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे. जानिए इस हफ्ते किन कंपनियों के आएंगे पहली तिमाही के नतीजे. 

Companies Q1 Result: पांच और छह अगस्त को इन कंपनियों के जारी होंगे नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच अगस्त को भारती एयरटेल, ओएनजीसी, मैरिको, भारती हेक्साकॉम, हनीवेल ऑटोमेशन, दीपक नाइट्राइट, मदरसन सुमी, टाटा केमिकल्स, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, देवयानी इंटरनेशनल और त्रिवेणी टर्बाइन और अन्य कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी. छह अगस्त को पावर फाइनेंस कॉर्प, वेदांता, टाटा पावर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, टीवीएस मोटर, बॉश, श्री सीमेंट, सोलर इंडस्ट्रीज, ल्यूपिन, लिंडे इंडिया, पीबी फिनटेक, पीआई इंडस्ट्रीज, बर्जर पेंट्स, गुजरात गैस जैसी कंपनियां अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी करेंगी.

सात अगस्त को गोदरेज कंज्यूमर NHPC के आएंगे पहली तिमाही के नतीजे

सात अगस्त को पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर, एनएचपीसी, एबॉट इंडिया, कोरोमंडल इंटरनेशनल, एआईए इंजीनियरिंग, एनएलसी इंडिया, बीएसई लिमिटेड, अपोलो टायर्स, आदित्य बिड़ला, इप्का लैब्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, बीएएसएफ इंडिया, डॉ. लाल पैथलैब्स जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी. आठ अगस्त लाइफ इंश्योरेंस कॉर्प, एबीबी इंडिया, आयशर मोटर्स, आरवीएनके, ऑयल इंडिया, भारत फोर्ज, कोचीन शिपयार्ड, कंटेनर कॉर्प, सेल, एमआरएफ, एस्ट्रल, पेज इंडस्ट्रीज, बायोकॉन, ग्लोबल हेल्थ, टिमकेन इंडिया, बायर क्रॉपसाइंस अपने नतीजे जारी करेंगे.

नौ अगस्त को ट्रेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, ज़ाइडस, इन्फो एज, जनरल इंश्योरेंस, बर्जर पेंट्स, अल्केम लैब्स, एसजेवीएन, भारत डायनेमिक्स, सन टीवी नेटवर्क, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स, आरती इंडस्ट्रीज के रिजल्ट जारी होंगे. अरबिंदो फार्मा, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, फिनोलेक्स केबल्स, विनती ऑर्गेनिक्स, बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग के नतीजे आएंगे.