आधे दामों पर AC खरीदने का मौका, VOLTAS और TATA पावर के बीच हुआ करार
ग्राहकों के लिए टाटा पावर और वोल्टास कंपनी एक अच्छी खबर लेकर आई हैं. दोनों कंपनियों के बीच एक करार हुआ है. इस करार के तहत वोल्टास कंपनी का एयरकंडीशनर (एसी) खरीदने पर टाटा पावर ग्राहकों को 50 फीसदी तक की छूट देगी.
ग्राहकों के लिए टाटा पावर और वोल्टास कंपनी एक अच्छी खबर लेकर आई हैं. दोनों कंपनियों के बीच एक करार हुआ है. इस करार के तहत वोल्टास कंपनी का एयरकंडीशनर (एसी) खरीदने पर टाटा पावर ग्राहकों को 50 फीसदी तक की छूट देगी.
टाटा पावर और वोल्टास के इस बिजनेस प्लान के तहत 5 स्टार रेटिंग के 1, 1.5 और 2 टन के एसी पर भारीभरकम छूट दी जा रही है. यह योजना फिलहाल मुंबई और दिल्ली में शुरू की गई है. कुछ समय बाद अन्य शहरों में इसे लागू किया जाएगा.
टाटा पावर के एमडी प्रवीर सिन्हा ने बताया 5 स्टार रेटिंग का एसी खरीदने पर बिजली की बचत तो होगी ही, साथ में एसी के एमआरपी पर 50 से 52 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
वोल्टास कंपनी के एमडी प्रदीप बख्शी ने बताया कि इस ऑफर से वोल्टास के एसी की बिक्री 8 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है. यह ऑफर 31 दिसंबर, 2019 तक है.
बता दें कि मुंबई में टाटा पावर के 7 लाख ग्राहक हैं.
कितना होगा फायदा
वोल्टास कंपनी के 1 टन एसी (5 स्टार) की कीमत 55,990 रुपये है. टाटा पावर के ग्राहकों को यह एसी 30,000 रुपये में मिलेगा. इसी तरह 68,990 रुपये की कीमत वाला 1.5 टन का एसी 35,500 रुपये और 68,990 रुपये की कीमत वाला 2 टन का एसी 44,600 रुपये में मिलेगा.