Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन की कंपनी अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं जिसकी वैल्यू 483 करोड़ रुपए है. ऑर्डर मिलने की खबर से सोमवार (10 जून) को शेयर 4.8 फीसदी चढ़ गया. हालांकि, कारोबार के अंत में यह 2.64 फीसदी की बढ़त के साथ 1200.30 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Ahluwalia Contracts Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Ahluwalia Contracts Birla Arnaa LLP और Indian Financial Technology and Allied Services से ऑर्डर मिले हैं. कंपनी को Birla Arnaa LLP से 393.98 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. इसके तहत देवनहल्ली, बेंगलुरु में बिरला त्रिमाया चरण 1, 2 प्रोजेक्ट के लिए सिविल स्ट्रक्चरल और आर्किटेक्चरल काम करने हैं. फेज-1 काम 31 महीने और फेज-2 काम 39 महीने में पूरा किया जाना है.

ये भी पढ़ें- 15 दिन में ताबड़तोड़ कमाई कराएंगे ये 5 Stocks, जानें TGT

वहीं, दूसरा ऑर्डर Indian Financial Technology and Allied Services 98.80 करोड़ रुपये का मिला है. एमईपी वर्क भुवनेश्वर स्थित एंटरप्राइजेज कंप्यूटिंग और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान के लिए है. यह ऑर्डर को 15 महीने में पूरा किया जाना है.  बता दें कि इस महीने की शुरुआत में कंपनी को 2245 करोड़ रुपये के दो बड़े ऑर्डर मिले थे. 

Ahluwalia Contracts Share Performance

Ahluwalia Contracts का शेयर सोमवार (10 जून) को 2.69 फीसदी बढ़कर 1200.85 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान शेयर 4.8 फीसदी चढ़कर 1226.05 के स्तर पर पहुंच गया था. इस साल अब तक 53 फीसदी, छह महीने में 41 फीसदी और एक साल में 106 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan 17th Installment: 17वीं किस्त जारी, आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं? एक मिनट में करें चेक

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)