2 साल में 200% रिटर्न देने वाले इस Construction Stock के लिए गुड न्यूज, कंपनी को मिले एकसाथ 3 ऑर्डर
Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी Ahluwalia Contracts को एकसाथ 3 बड़े ऑर्डर मिले हैं. 2 साल में इस स्टॉक ने 200 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. निवेशक यहां नजर बनाकर रख सकते हैं.
Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन की स्मॉलकैप कंपनी अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे 339 करोड़ रुपए के 3 बड़े ऑर्डर मिले है. ऑर्डर मिलने के बावजूद शेयर में करीब 1 फीसदी की गिरावट है और यह 1125 रुपए (Ahluwalia Contracts Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 2 साल में इस स्टॉक ने 200 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी 5 दशक से इस बिजनेस में है. भारत के बाहर भी इसका कारोबार फैला हुआ है. यह देश की टॉप-5 कंस्ट्रक्शन कंपनी में आती है.
Ahluwalia Contracts Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट को CINDA Engineering से 174 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है जिसे 9 महीनों में पूरा करना है. Bird Hotel Jewar प्राइवेट लिमिटेड से जेवर एयरपोर्ट के पास होटल बनाने का ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट 90 करोड़ का है और 15 महीनों में पूरा करना है. Ritnand Balved Education Foundation से 75 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है, जिसे 15 महीनों में पूरा करना है. इस तरह तीनों ऑर्डर की कुल वैल्यु 339 करोड़ रुपए होती है.
कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है
इन्वेस्टर्स मीट में कंपनी ने बताया कि उसका नेट ऑर्डर बुक 11246.83 करोड़ रुपए का है जिसे अगले दो-ढ़ाई सालों में पूरा करना है. FY24 में 14 फरवरी तक कंपनी को कुल 5833.86 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं. 3229.87 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स में कंपनी L1 बिडर चुनी गई है.
Ahluwalia Contracts Share Price History
Ahluwalia Contracts का शेयर 1125 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 1250 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 4 मार्च को स्टॉ ने यह रिकॉर्ड बनाया था. इस हफ्ते शेयर में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने का रिटर्न 25 फीसदी, इस साल अब तक 42 फीसदी, तीन महीने में 37 फीसदी, छह महीने में 55 फीसदी, एक साल में 140 फीसदी और दो साल में 200 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)