ऑर्डर के दम पर एक्शन दिखाएगा यह Smallcap Stock, निवेशक हो जाएं तैयार; 1 साल में 65% उछला
Ahluwalia Contracts को मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के एक्सपैंशन का बड़ा ऑर्डर मिला है. सोमवार को इस स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है. एक साल में इसमें 65 फीसदी का बड़ा उछाल आया है.
रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने वाली कंपनी अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को 27 जनवरी को सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाने का मेगा ऑर्डर मिला है. इस कंपनी को दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं. ऑर्डर बुक इस समय करीब 5500 करोड़ रुपए का है. इस हफ्ते यह शेयर 810 रुपए (Ahluwalia Contracts Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. एक साल में इस स्टॉक में 65 फीसदी का उछाल आया है.
Ahluwalia Contracts Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Ahluwalia Contracts को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के एक्सपैंशन का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यु 180 करोड़ रुपए है. इस काम को अगले 15 महीनों में पूरा करना है. कंपनी ने यह भी बताया कि FY24 में अब तक कंपनी को कुल 5439.50 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.
Ahluwalia Contracts Share Price History
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट का शेयर 810 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 872 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक का लो 448 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 5500 करोड़ रुपए के करीब है. तीन महीने में इस स्टॉक में 20 फीसदी, छह महीने में 15 फीसदी और एक साल में 65 फीसदी का उछाल आया है.
दूसरी तिमाही का रिजल्ट रहा था दमदार
दूसरी तिमाही में Ahluwalia Contracts की नेट सेल्स सालाना आधार पर करीब 45 फीसदी के उछाल के साथ 901 करोड़ रुपए रही थी. नेट प्रॉफिट 41 फीसदी के उछाल के साथ 55 करोड़ रुपए रहा था. EBITDA 44 फीसदी के उछाल के साथ 98 करोड़ रुपए रहा था. Q2 आधार पर EPS यानी अर्निंग पर शेयर 8.22 रुपए रहा था जो सितंबर 2022 में 5.84 रुपए था. फिलहाल Q3 के रिजल्ट को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश का सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)