पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का अमेरिका दौरा (PM Modi US Visit) भारत के लिए बहुत फायदे का सौदा साबित हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात के बाद साझा बयान के दौरान ही ये घोषणा हो गई थी कि सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट के लिए अमेरिकी कंपनी माइक्रोन (Micron) भारत में निवेश करेगी. इसके बाद पीएम मोदी तमाम दिग्गज कंपनियों के सीईओ से भी मिले और भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया. अब गूगल (Google) और अमेजन (Amazon) ने भारत में अपना निवेश बढ़ाने की तैयारी कर ली है. आइए जानते हैं कौन सी कंपनी कितने पैसे लगा रही है भारत में और उन पैसों से क्या होगा.

15 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी अमेजन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी ने भारत में एक बड़ा निवेश करने की योजना बनाई है. अमेजन भारत के बड़े निवेशकों में से एक है, जिसे पहले ही भारत में करीब 11 अरब डॉलर का निवेश किया हुआ है. अब कंपनी की तरफ से 15 बिलियन डॉलर का अतिरिक्त निवेश करने की बात कही गई है. यानी देखा जाए तो इस तरह भारत में अमेजन का कुल निवेश बढ़कर 26 अरब डॉलर हो जाएगा. एंड्रयू जेसी ने कहा है कि भारत में अधिक नौकरियां पैदा करने, छोटे और मध्य आकार के बिजनेस को डिजिटल बनाने में मदद करने की दिशा में भी अमेजन काम करना चाहता है.

गूगल करेगी 10 अरब डॉलर का निवेश

पीएम मोदी ने अमेरिका में कहा था कि अमेरिका अभी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और निर्यात डेस्टिनेशन है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी भारत की वास्तविक क्षमता सामने आना बाकी है. ऐसे में भारत में निवेश करने का यह शानदार मौका है. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि उन्होंने पीएम मोदी से यह बात साझा की है कि भारत के डिजिटलीकरण फंड में गूगल 10 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है. उन्होंने कहा कि गूगल गिफ्ट सिटी, गुजरात में अपना वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर भी खोलने की घोषणा करता है. 

माइक्रॉन ने किया 2.7 अरब डॉलर का निवेश

अमेरिका की सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रॉन (US Chip Company Micron) ने भी भारत में बड़ा निवेश करने की घोषणा की है. इसके तहत वह कंपनी गुजरात (Gujarat) में अपना प्लांट लगाएगी. इसके लिए कंपनी की ओर से 2.7 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा. मंत्रिमंडल ने भी एक नई सेमीकंडक्टर टेस्टिंग एंड पैकेजिंग यूनिट (Semiconductor Testing & Packaging Unit) लगाने के लिए अमेरिकी कंपनी माइक्रॉन को भारत में निवेश की मंजूरी दे दी है.