त्योहारी सीजन में महंगाई का एक और झटका, अमूल के बाद Mother Dairy ने दूध के दाम 2 रुपए बढ़ाए
Mother Dairy Price Hike: अमूल के बाद मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. गाय के दूध और फुल क्रीम दूध की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. नई दर 16 अक्टूबर से लागू होगी.
Mother Dairy Price Hike: अमूल के बाद मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध और गाय के दूध के भाव में बढ़ोतरी की है. नई कीमत 16 अक्टूबर से लागू हो रही है. इससे पहले अमूल ने कीमत में 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी. कंपनी ने दूध के दाम अचानक से 2 रुपए बढ़ा दिए. उसने फुल क्रीम का रेट 61 रुपए से बढ़ाकर 63 रुपए कर दिया है. आज से यह कीमत लागू हो चुकी है.
नई कीमत कल से लागू
मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत अभी 61 रुपए है जिसे बढ़ाकर 63 रुपए कर दिया गया है. काउ मिल्क का भाव 53 रुपए से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. टोन्ड की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका भाव 51 रुपए प्रति लीटर है. डबल टोन्ड का भाव 45 रुपए प्रति लीटर है.
17 अगस्त को भी कीमत 2 रुपए बढ़ी थी
इससे पहले मदर डेयरी ने अगस्त में कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. नई दर 17 अगस्त से लागू हुई थी. उस समय फुल क्रीम का भाव 59 रुपए से बढ़ाकर 61 रुपए किया गया था. टोन्ड का भाव 49 रुपए से बढ़ाकर 51 रुपए किया गया था. डबल टोन्ड का भाव 43 से बढ़ाकर 45 रुपए किया गया था. काउ मिल्क का भाव 51 से बढ़ाकर 53 रुपए प्रति लीटर किया गया था.
अमूल ने भी दाम 2 रुपए बढ़ाए
आज सुबह गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने अमूल की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. अमूल फुल क्रीम दूध का भाव अब 61 रुपए से बढ़कर 63 रुपए प्रति लीटर हो गया है. गोल्ड और बोफैलो मिल्क की कीमत में भी 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, गुजरात में कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है.