जल्द ही देश में पहला लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर खुलने वाला है. आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है. AB ग्रुप की कंपनी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) ने इसके लिए पेरिस बेस्ड कंपनी के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप भी किया है. पार्टनरशिप के तहत लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर के साथ-साथ भारत में ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म भी लॉन्च होगा.  

पेरिस बेस्ड कंपनी के साथ पार्टनरशिप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ABFRL ने लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर के लिए पेरिस बेस्ड कंपनी Galeries Lafayette के साथ पार्टनरशिप किया. ग्लोबल कंपनी का पेरिस के Boulevard Haussmann में मौजूदगी है. इस पार्टनरशिप के बाद दुनियाभर में फेमस पेरिस बेस्ड कंपनी अब मुंबई और दिल्ली में फ्लैगशिप स्टोर्स खोलेगी. स्टोर्स में 200 लग्जरी और डिजाइनर ब्रांड्स एक साथ मिलेंगे. 

मुंबई में शुरू होगा पहला स्टोर

मुंबई में खुलने वाला फ्लैगशिप स्टोर 2024 तक शुरू हो जाएगा. यह स्टोर करीब 90 हजार वर्ग फुट के एरिया में खुलेगा. यह दो ऐतिहासिक इमारतों में शुरू होगा. बिल्डिंग को इस समय आर्किटेक्चरल कंपनी वर्जिल एंड पार्टनर्स (Virgile & Partners) द्वारा डिजाइन किया जा रहा है. यह वही कंपनी है जो ग्लोबल लेवल पर डिपार्टमेंट स्टोर्स पर बड़े पैमाने पर काम करती है. पाइक प्रेस्टन इस कोलेब्रेशन के लिए ऑन-रिकॉर्ड एडवाइजर हैं.

दूसरा स्टोर दिल्ली में खुलेगा

दोनों कंपनियों के पार्टनरशिप के तहत दूसरा स्टोर देश की राजधानी दिल्ली में खुलेगा, जोकि 65 हजार वर्ग फुट के एरिया में होगा. दिल्ली में खुलने वाला फ्लैगशिप डिपार्टमेंट स्टोर 2025 तक शुरू हो जाएगा. यह भारत के सबसे लग्जरी मॉल में से एक DLF Emporio में खुलेगा. गैलरीज लाफायेट, दिल्ली कई सीरीज में यंग, एक्सटिंग डिजाइनर ब्रांड्स के साथ मॉल में ऑफरिंग होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें