अडानी समूह की सोलर विनिर्माण इकाई अडानी सोलर ने सोलर पैनल के खुदरा कारोबार में उतरने की घोषणा की है. कंपनी ने राजस्थान में इसके लिए अहिंसा सोलर को अपना सहयोगी नियुक्त किया है. कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी प्रशांत माथुर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कंपनी चैनल पार्टनर मॉडल के जरिए सोलर पैनल के खुदरा कारोबार में उतरेगी. अडानी के लिए यह महत्वपूर्ण पहल है जिसके जरिए व देश के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के वृद्धि में योगदान करती रहेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि कंपनी ने चैनल पार्टनर मॉडल की शुरुआत राजस्थान से की है लेकिन वह देश भर में इसका विस्तार करेगी. उन्होंने कहा कि इस पहल के जरिए कंपनी दूरदराज के इलाकों तक अपनी उपस्थिति बढाना चाहती है ताकि वास्तविक ग्राहकों को उसके उत्पाद मिल सकें. माथुर ने कहा कि राजस्थान में कंपनी के सोलर पैनल का सारा खुदरा कारोबार अहिंसा सोलर देखेगी.

उन्होंने कहा कि अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण राजस्थान कंपनी के लिए तीन प्रमुख बाजारों में से एक है. यहां सोलर पैनल का खुदरा बाजार 60 मेगावाट का है और अडानी सोलर अपने परिचालन के पहले साल में 50 प्रतिशत बाजार भागीदारी का यानी 30 मेगावाट का लक्ष्य लेकर चल रही है. उन्होंने कहा कि भारत में इस समय सोलर पैनल बाजार लगभग 9,000 मेगावाट का है जबकि भारतीय विनिर्माताओं की उत्पादन क्षमता 5,000 मेगावाट की है. बाकी पैनल बाहर से आते हैं.