ADANI पॉवर को 1181 करोड़ रुपये का जबरदस्त घाटा, यह रही वजह
अडानी पॉवर ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में 1,180.78 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जिसका मुख्य कारण क्षेत्र के प्रभावित करने वाले मुद्दे हैं.
अडानी पॉवर ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में 1,180.78 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जिसका मुख्य कारण क्षेत्र के प्रभावित करने वाले मुद्दे हैं. हालांकि यह घाटा पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में कम है. अडानी समूह की कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 1,313.74 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था.
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 7,507.61 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 6,223.58 करोड़ रुपये था. कंपनी का वित्तीय खर्च चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 1,531 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,411 करोड़ रुपये था.
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अडानी पॉवर का परिचालन राजस्व 31.70 फीसदी बढ़कर 6,380.33 करोड़ रुपये रहा, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में 4,844.46 करोड़ रुपये था.
कंपनी के एबिट्डा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले कमाई) में समीक्षाधीन तिमाही में 77 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि कुल 1,372 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 777 करोड़ रुपये थी.