Adani Group Stocks: गौतम अडानी और अडानी ग्रुप कंपनियों को लेकर इस समय कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. पिछले हफ्ते अमेरिकी फेडरल कोर्ट ने गौतम अडानी सहित 7 लोगों पर रिश्वत देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों की रेटिंग को घटा दिया है. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, Moody's ने अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी एनर्जी, अडानी ग्रीन एनर्जी सहित अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों की रेटिंग को घटाकर निगेटिव कर दिया है. 

S&P Global Ratings ने भी गिराई रेटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके पहले S&P Global Ratings ने भी अडानी ग्रुप की कंपनियों की रेटिंग को घटाकर निगेटिव कर दिया है. रेटिंग एजेंसी ने Adani Ports, Adani Green समेत तीन अडानी ग्रुप कंपनियों के लिए आउटलुक को निगेटिव किया है. इसका कहना है कि ग्रुप के कैशफ्लो और गवर्नेंस को लेकर बड़ी गंभीर समस्या है. हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने रेटिंग को “BBB-“ पर बरकरार रखा  है.

हिंडनबर्ग मामले को लेकर नई अर्जी 

इस बीच अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले को लेकर याचिकाकर्ता विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी दाखिल की है. याचिकाकर्ता ने अर्जी में भारतीय एजेंसी को भी जांच करने की मांग की है. इसमें कहा गया कि अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस द्वारा गौतम अडानी के खिलाफ शुरू की गई कोर्ट कार्रवाई के मामले में भारत की जांच एजेंसियां को भी अपने स्तर से जांच करनी चाहिए. याचिका में यह भी कहा गया है कि जिस तरह के आरोप  अडानी ग्रुप और उनके सहयोगियों के खिलाफ लगे हैं,  वे काफी गंभीर हैं. इन आरोपों की जांच देशहित में जरूरी है.

Adani Green का है मामला

इन तमाम आरोपों के बीच अडानी ग्रुप ने भी सफाई जारी की है. इस सफाई में कहा गया कि मामला सिर्फ अडानी ग्रीन के एक कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा हुआ है. यह कॉन्ट्रैक्ट अडानी ग्रीन के कुल बिजनेस का सिर्फ 10% है. ग्रुप की 11 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हैं. इस मामले का ग्रुप की अन्य किसी कंपनी से लेना-देना नहीं है.