Adani Group के स्टॉक्स पर लगातार तीसरे दिन टूटा कहर, निवेशकों के डूब गए 6 लाख करोड़, एक-एक कंपनी की डीटेल रिपोर्ट
Adani Group के शेयरों में लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई. इन तीन दिनों में निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपए डूब गए. ग्रुप का ओवरऑल मार्केट कैप 30 फीसदी साफ हो चुका है. कई कंपनियों के मार्केट कैप में 1-1 लाख करोड़ से ज्यादा की गिरावट आई है.
Adani Group के शेयरों में लगातार तीसरे दिन कहर जारी रहा. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप के निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ डूब चुके हैं. अदानी ग्रुप की वैल्युएशन करीब 30 फीसदी घट चुकी है. इस रिपोर्ट के आने से पहले ग्रुप का टोटल मार्केट कैप 19.4 लाख करोड़ रुपए था. अब यह घटकर 13.6 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है. ग्रुप के शेयरों में औसतन 25 फीसदी की भारी गिरावट आई है. ग्रुप की कुल 9 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. इनमें से 3 ऐसी कंपनियां हैं, जिनके शेयर बीते तीन कारोबारी सत्रों में 35 फीसदी से ज्यादा फिसल चुके हैं. 5 कंपनियां इस दौरान 20 फीसदी से ज्यादा टूट गईं.
Adani Group की किस कंपनी का मार्केट कैप कितना घटा
Adani Group की 3 कंपनियों का मार्केट कैप बीते तीन कारोबारी सत्रों में 1-1 लाख करोड़ से ज्यादा घटा है. अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का मार्केट कैप इस दौरान 72 हजार करोड़ घटा. अदानी पोर्ट्स (Adani Ports) को 37 हजार करोड़ और अदानी टोटल (Adani Total) को 1.71 लाख करोड़ का मार्केट कैप नुकसान हुआ है. अदानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का मार्केट कैप 1.31 लाख करोड़, अदानी ग्रीन (Adani Green) का 1.10 लाख करोड़ और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) का मार्केट कैप 23 हजार करोड़ घटा है. इसी तरह अदानी पावर (Adani Power) के मार्केट कैप में 15 हजार करोड़ रुपए, ACC के मार्केट कैप में 8 हजार करोड़ रुपए और अदानी विल्मर (Adani Wilmar) के मार्केट कैप में 10 हजार करोड़ की गिरावट आई है.
Adani Group के मार्केट कैप में कितने फीसदी की गिरावट
फीसदी के आधार पर अदानी एंटरप्राइजेज के मार्केट कैप में 18 फीसदी, अदानी पोर्ट्स में 22 फीसदी, अदानी टोटल में 40 फीसदी, अदानी ट्रांसमिशन में 42 फीसदी, अदानी ग्रीन में 36 फीसदी और अंबुजा सीमेट्स में 23 फीसदी की गिरावट आई है. इसके अलावा अदानी पावर के मार्केट कैप में 14.4 फीसदी, ACC में 18 फीसदी और अदानी विल्मर के मार्केट कैप में 13.8 फीसदी की गिरावट आई है.
इन शेयरों में रही 20% तक की गिरावट
आज अदानी टोटल गैस 20 फीसदी गिरावट के साथ 2342 रुपए पर बंद हुआ. अदानी ग्रीन एनर्जी 20 फीसदी की गिरावट के साथ 1189 रुपए पर बंद हुआ जो 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है. अदानी ट्रांसमिशन 15 फीसदी की गिरावट के साथ 1708 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 20 फीसदी गिरकर 1611 रुपए पर पहुंचा था जो 52 हफ्ते का नया न्यू नतम स्तर है. अदानी पोर्ट्स 597 रुपए पर फ्लैट बंद हुआ. अदानी पावर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 235 रुपए पर बंद हुआ. अदानी विल्मर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 491 रुपए पर बंद हुआ.
Adani Group के ये स्टॉक्स आज तेजी में रहे
ACC 1.30 फीसदी की तेजी के सा 1904 रुपए पर बंद हुआ. Ambuja Cements 1.85 फीसदी की तेजी के साथ 387.50 रुपए पर बंद हुआ. अदानी एंटरप्राइजेजे 4.76 फीसदी तेजी के साथ 2892 रुपए पर बंद हुआ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें