Adani Airport Holdings की लीडरशिप में फेरबदल, मुंबई नहीं अहमदाबाद होगा हेड ऑफिस, जानें सभी बड़े फैसले
Adani Airport Holdings का हेड ऑफिस अब मुंबई में नहींं गुजरात में होगा. इसके साथ ही MIAL के सीईओ RK Jain को सीईओ एयरपोर्ट्स बनाया गया है.
Adani Airport Holdings: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मैनेजमेंट कंट्रोल मिलने के कुछ ही दिन बाद Adani Airport Holdings Limited (AAHL) ने नेतृत्व में कुछ बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है. इसके तहत मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के सीईओ आर के जैन (RK Jain) अब सीईओ एयरपोर्ट्स होंगे. इसके अलावा Adani Airport Holdings ने अपना हेड ऑफिस भी बदलने का फैसला किया है.
एक प्रेस रिलीज में Adani Group ने बताया कि एयरपोर्ट सेक्टर में अडानी ग्रुप बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी के साथ यह निर्णय भी लिया गया है कि AAHL का हेड ऑफिस अब मुंबई के बजाए गुजरात में होगा. कंपनी ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि यह निर्णय हमें सभी के सहयोग के साथ तेजी से फैसले लेने में मदद करेगा, जो कि इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी है.
आर के जैन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
AAHL ने मुंबई इटरनेशनल एयरपोर्ट के दिग्गज RK Jain को CEO Airports की जिम्मेदारी दी है. कंपनी ने बताया कि जैन MIAL से शुरू से जुड़े हुए हैं और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट हासिल करने में उनका बड़ा योगदान रहा है.
आरके जैन से पहले बेहनाद जंदी सीईओ एयरपोर्ट्स थे, जिन्हें AAHL में नॉन एयरो डिपॉर्टमेंट में सीईओ बनाया गया है. इसके अलावा MIAL में आर के जैन की जगह प्रकाश तुल्सियानी को CEO बनाया गया है. वह वर्तमान में AAHL में ऑपरेशन प्रेसीडेंट हैं.
7 एयरपोर्ट का मैनेजमेंट कंट्रोल है AAHL के पास
बता दें कि 13 जुलाई को ही Adani Group की सब्सिडियरी कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने GVK Group से MIAL का मैनेजमेंट कंट्रोल अपने हाथ में लिया था. इसके बाद अडानी ग्रुप के पास कुल 7 एयरपोर्ट्स का मैनेजमेंट कंट्रोल हो गया है. MIAL के अलावा अडानी ग्रुप के पास गुवाहटी, लखनऊ, अहमदाबाद, मंगलुरु, जयपुर और तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट के संचालन का जिम्मा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें