Adani Group CFO ने दी सफाई, X पर लिखा- ये केवल 'आरोप' हैं और गहराई से अध्ययन के बाद देंगे जवाब
Adani Group CFO Statement: CFO जुगेशिंदर सिंह (Jugeshinder Singh's post Explained) ने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट कर सफाई देने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा- अडानी ग्रुप की किसी कंपनी पर सीधा आरोप नहीं है.
Adani Group CFO Statement: अडानी ग्रुप की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अमेरिकी कोर्ट के आरोपों के बाद NSE ने कईं कंपनियों को नोटिस भेजकर सफाई मांगी थी. वहीं, SEBI भी अडानी ग्रुप कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू कर सकती है. इस बीच ग्रुप के CFO जुगेशिंदर सिंह (Jugeshinder Singh's post Explained) ने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट कर सफाई देने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा- अडानी ग्रुप की किसी कंपनी पर सीधा आरोप नहीं है. मामले की जांच जारी है और ग्रुप इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया उचित समय पर देगा.
CFO जुगेशिंदर सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा- पिछले दो दिनों में आपने अडानी ग्रुप से जुड़ी कई खबरें सुनी होंगी. यह मामला मुख्य रूप से Adani Green के एक कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा है, जो अडानी ग्रीन के कुल बिजनेस का केवल 10% है. सिंह ने लिखा- इस मामले में विस्तृत और सटीक जानकारी एक उचित मंच पर साझा की जाएगी.
कब मिली आरोपों की जानकारी?
CFO के मुताबिक, उन्हें इस "विशिष्ट" मामले की जानकारी दो दिन पहले मिली. फरवरी 2024 के 144A ऑफरिंग सर्कुलर में, Risk Factors के तहत, संभावित मुद्दे का पहले ही खुलासा कर दिया गया था. यह सर्कुलर अडानी पोर्टफोलियो की किसी कंपनी का पहला पब्लिक इश्यू था, जो 31 मार्च 2023 के सालाना परिणामों के बाद आया.
कानूनी मामलों का स्टेटस
अडानी ग्रुप के 11 सार्वजनिक कंपनियों में से कोई भी हालिया DOJ (डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस) के legal filings में "defendant" नहीं है. CFO ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी कंपनी या उसकी सहायक कंपनियों पर किसी प्रकार के गलत काम का आरोप नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स पर अपील
CFO ने कहा कि कई रिपोर्ट्स और खबरें अनसंबंधित मुद्दों को जोड़कर सुर्खियां बना रही हैं. उन्होंने निवेदन किया कि इस मामले पर ग्रुप की तरफ से विस्तृत प्रतिक्रिया उचित समय पर दी जाएगी.
'ये केवल "आरोप" हैं'
CFO ने बताया कि DOJ के वकीलों के अनुसार, ये केवल "आरोप" हैं, और कानून के अनुसार, आरोपितों को निर्दोष माना जाता है. अडानी ग्रुप इस मुद्दे का गहराई से अध्ययन कर रहा है और कानूनी परामर्श के बाद ही सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी करेगा. CFO ने यह भी कहा कि समूह अपनी पूरी पारदर्शिता के साथ सभी मामलों पर जवाब देगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें