ACC Q1 Results:  सीमेंट कंपनी ACC ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही नतीजे जार कर दिए हैं. पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. एसीसी के मुनाफे, आय और कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही जून तिमाही में मार्जिन भी घटा है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक जून तिमाही में कंपनी के वॉल्यूम में सालाना आधार पर नौ फीसदी की बढ़तोरी हुई है. इसके अलावा कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट में भी बदलाव हुआ है. 

ACC Q1 Results: 464 करोड़ रुपए से घटकर 366.23 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ACC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 464 करोड़ रुपए से घटकर 366.23 करोड़ रुपए (420 करोड़ रुपए का अनुमान) हो गया है. आलोच्य तिमाही में कंपनी की आय 5,155.56 करोड़ रुपए (5120 करोड़ रुपए अनुमान) रही है. पिछले वित्त वर्ष की सामान आवधि में कंपनी की आय 5201 करोड़ रुपए थी. कंपनी की अन्य आय 77 करोड़ रुपए से घटकर 72 करोड़ रुपए हो गई है.

ACC Q1 Results: कामकाजी मुनाफे और मार्जिन में भी आई गिरावट  

ACC की फाइलिंग्स के मुताबिक जून तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 771 करोड़ रुपए से घटकर 679 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, इस दौरान मार्जिन में भी गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का मार्जिन 14.7 फीसदी से घटकर 13.2 फीसदी (YoY) हो गया है. पहली तिमाही में सीमेंट और क्लिंकर की सेल्स वॉल्यूम सालाना आधार पर 9.4 मिलियन टन से बढ़कर 10.2 मिलियन टन हो गई है. रेडी मिक्स कंक्रीट की सेल्स वॉल्यूम सालाना आधार पर 0.76 मिलियन क्यूबिक मीटर्स से बढ़कर 0.68 मिलियन क्यूबिक मीटर्स हो गया है.

ACC Q1 Results: कारोबारी सत्र में सपाट बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 29.55 फीसदी रिटर्न

सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE में ACC का शेयर 0.38 फीसदी या 9.85 अंकों के करेक्शन के साथ 2603.75 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर सपाट बंद हुआ. ACC का 52 वीक हाई 2,844 रुपए और 52 वीक लो 1803 रुपए है. पिछले छह महीने में ACC के शेयर ने निवेशकों को 4.87 फीसदी और पिछले एक साल में 29.55 फीसदी रिटर्न दिया है. एसीसी का मार्केट कैप 49.09 हजार करोड़ रुपए है.