फार्मा सेक्टर की इस कंपनी ने किया ₹410 के डिविडेंड का एलान, चौथी तिमाही में हुआ ₹287 करोड़ का तगड़ा मुनाफा
Abbott India Q4 Results: फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी Abbott India ने चौथी तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने निवेशकों को बड़ा तोहफा देते हुए 410 रुपये के अंतिम डिविडेंड का एलान कर दिया है.
Abbott India Q4 Results: फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी Abbott India ने चौथी तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने निवेशकों को बड़ा तोहफा देते हुए 410 रुपये के अंतिम डिविडेंड का एलान कर दिया है. कंपनी को चौथी तिमाही में 287 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो कि सालाना आधार पर पिछली तिमाही के 231 करोड़ रुपये से 56 करोड़ रुपये अधिक है. वहीं, कंपनी का आय भी 1343 करोड़ रुपये से बढ़कर 1439 करोड़ रुपये हो गया है.
Abbott India Dividend Record Date
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने निवेशकों के लिए 4100 फीसदी के बंपर डिविडेंड का भी एलान किया है. 10 रुपये फेस वैल्यू वाले स्टॉक के लिए कंपनी ने 410 रुपये रुपये अंतिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी ने बताया कि 8 अगस्त, 2024 को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग शेड्यूल है, जिसमें डिविडेंड को मंजूरी दी जा सकती है, जिसके बाद 13 अगस्त, 2024 को निवेशकों को डिविडेंड की राशि उनके खातों में मिल जाएगी
एक साल में दिया 20 फीसदी का रिटर्न
Abbott India के स्टॉक की बात करें, तो कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.12 फीसदी यानि करीब 289 रुपये टूटकर 25,647 रुपये पर बंद हुआ. इसने निवेशकों को एक साल में करीब 20 फीसदी और 6 महीने में 8.19 फीसदी का रिटर्न दिया है. Abbott India का 52 वीक हाई 29,638.95 रुपये और 52 वीक लो 20,605.05 रुपये है.