Share Buyback: अपने ही Stock खरीदेगी यह कंपनी, ₹900 रुपये/ शेयर पर बायबैक का ऐलान
Aarti Drugs Share Buyback: आरती ड्रग्स (Aarti Drugs) ने शेयर बायबैक (Share Buyback) की घोषणा की है. कंपनी के बोर्ड ने ₹900 रुपये/ शेयर पर बायबैक को मंजूरी दी है. कंपनी बायबैक पर 59.85 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
Aarti Drugs Share Buyback: एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई), फार्मा इंटरमीडिएट्स, स्पेशलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी आरती ड्रग्स (Aarti Drugs) ने शेयर बायबैक (Share Buyback) की घोषणा की है. कंपनी के बोर्ड ने ₹900 रुपये/ शेयर पर बायबैक को मंजूरी दी है. कंपनी बायबैक पर 59.85 करोड़ रुपये खर्च करेगी. टेंडर रूट से 6.65 लाख शेयर्स के बायबैक की जाएगी.
क्या होता है शेयर बायबैक
बायबैक का मतलब जब कोई कंपनी अपने शेयरों को बाजार से वापस खरीदती है. बायबैक की प्रक्रिया पूरी होने पर इन शेयरों का वजूद खत्म हो जाता है. बायबैक के लिए मुख्यत: दो तरीकों- टेंडर ऑफर या ओपन मार्केट का इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़ें- जामुन की खेती से करें छप्परफाड़ कमाई, पाएं बंपर सब्सिडी
कब किया जाता है बायबैक
कंपनियां Buyback बाजार में उपलब्ध शेयरों की संख्या को घटाने और बचे हुए शेयरों के वैल्यू को बढ़ाने के लिए करती है. कंपनी ऐसी स्थिति में भी बायबैक करती है, जब कंपनी को यह महसूस होता है कि उसके शेयर के वैल्यू कम हैं. शेयर बायबैक से कंपनी का कैश फ्लो कम हो जाता है.
6 महीने में 22 फीसदी चढ़ा शेयर
आरती ड्रग्स (Aarti Drugs) का एनएसई पर शेयर 21 जुलाई को 0.33 फीसदी की गिरावट पर 509.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ. एक महीने में शेयर ने 12.75% रिटर्न दिया है. जबकि 6 महीने में यह 22 फीसदी चढ़ा है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: हो गया कन्फर्म! इस दिन मिलेंगे 14वीं किस्त के 2000, लेकिन उससे पहले कर लें ये 3 काम
कंपनी का बिजनेस
आरती ड्रग्स लिमिटेड की स्थापना1984 में की गई थी. कंपनी मजबूत R&D डिवीजन के साथ 900 मिलियन डॉलर के आरती ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का हिस्सा है. कंपनी एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई), फार्मा इंटरमीडिएट्स, स्पेशलिटी केमिकल्स के कारोबार से जुड़ी है. कंपनी का लक्ष्य बेहतर उत्पादों, गुणवत्ता और समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करके इस बढ़ते बाजार की पहली पसंद बनना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें