A M Naik ने L&T Group के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया, एस एन सुब्रमण्यन को सौंपी कारोबारी समूह की बागडोर
L&T Group: नाइक 1965 में एक जूनियर इंजीनियर के रूप में कंपनी में शामिल हुए थे और इसके ग्रुप चेयरमैन बने.
L&T Group: ए एम नाइक (A M Naik) ने एलएंडटी ग्रुप (L&T Group) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान 23 अरब अमेरिकी डॉलर के कारोबारी समूह की बागडोर एस एन सुब्रमण्यन को सौंपी. नाइक (81) अब कर्मचारी ट्रस्ट के चेयरमैन होंगे. एक बयान में कहा गया कि अब वह कई परोपकारी पहलों को आगे बढ़ाने पर ध्यान देंगे.
इस अवसर पर इंडिया पोस्ट ने नाइक पर एक डाक टिकट जारी किया. आने वाले वक्त में नाइक अपनी परोपकारी पहलों पर ध्यान देंगे, जिसमें नाइक चैरिटेबल ट्रस्ट (Naik Charitable Trust) शामिल है. यह ट्रस्ट वंचितों की शिक्षा और स्किल-बिल्डिंग के क्षेत्र में काम करता है. इसके अलावा निराली मेमोरियल मेडिकल ट्रस्ट (Nirali Memorial Medical Trust) रियायती लागत पर स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा के लिए काम करता है.
ये भी पढ़ें- फल-फूल की खेती करने पर मिल रहे 30 हजार रुपये, यहां करें आवेदन
नाइक 1965 में एक जूनियर इंजीनियर के रूप में कंपनी में शामिल हुए थे और इसके ग्रुप चेयरमैन बने. बयान में कहा गया है कि लगभग तीन दशकों में नेतृत्व की भूमिकाओं में नाइक ने कंपनी को उसके वर्तमान आकार और कद तक बढ़ने में मदद की.