A M Naik ने L&T Group के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया, एस एन सुब्रमण्यन को सौंपी कारोबारी समूह की बागडोर
L&T Group: नाइक 1965 में एक जूनियर इंजीनियर के रूप में कंपनी में शामिल हुए थे और इसके ग्रुप चेयरमैन बने.
(Image- L&T website)
(Image- L&T website)
L&T Group: ए एम नाइक (A M Naik) ने एलएंडटी ग्रुप (L&T Group) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान 23 अरब अमेरिकी डॉलर के कारोबारी समूह की बागडोर एस एन सुब्रमण्यन को सौंपी. नाइक (81) अब कर्मचारी ट्रस्ट के चेयरमैन होंगे. एक बयान में कहा गया कि अब वह कई परोपकारी पहलों को आगे बढ़ाने पर ध्यान देंगे.
इस अवसर पर इंडिया पोस्ट ने नाइक पर एक डाक टिकट जारी किया. आने वाले वक्त में नाइक अपनी परोपकारी पहलों पर ध्यान देंगे, जिसमें नाइक चैरिटेबल ट्रस्ट (Naik Charitable Trust) शामिल है. यह ट्रस्ट वंचितों की शिक्षा और स्किल-बिल्डिंग के क्षेत्र में काम करता है. इसके अलावा निराली मेमोरियल मेडिकल ट्रस्ट (Nirali Memorial Medical Trust) रियायती लागत पर स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा के लिए काम करता है.
ये भी पढ़ें- फल-फूल की खेती करने पर मिल रहे 30 हजार रुपये, यहां करें आवेदन
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
नाइक 1965 में एक जूनियर इंजीनियर के रूप में कंपनी में शामिल हुए थे और इसके ग्रुप चेयरमैन बने. बयान में कहा गया है कि लगभग तीन दशकों में नेतृत्व की भूमिकाओं में नाइक ने कंपनी को उसके वर्तमान आकार और कद तक बढ़ने में मदद की.
09:09 PM IST