360 One Wam Q2 Results: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी  360 One Wam ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के दमदार नतीजे जारी किए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 33.47 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा रेवेन्यू के मोर्चे पर भी मजबूती बनी हुई है और इसमें 40 फीसदी का उछाल आया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का कामकाजी मुनाफा आलोच्य तिमाही में 35.8 फीसदी बढ़ा है. सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान कंपनी के शेयर में तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई.

360 One Wam Q2 Results: 185 करोड़ रुपए से बढ़कर 247 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकिंग कंपनी की रेगुलटरी फाइलिंग के मुताबिक 360 One Wam का मुनाफा सालाना आधार पर 185 करोड़ रुपए से बढ़कर 247 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा कर पूर्व लाभ 227 करोड़ रुपए से बढ़कर 319 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में 360 One Wam का सालाना आधार पर रेवेन्यू 427 करोड़ रुपए से बढ़कर 589 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, तिमाही आधार पर इसमें 1.9% फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 600 करोड़ रुपए था.

360 One Wam Q2 Results: 213 करोड़ रुपए से बढ़कर 289 करोड़ रुपए हुआ कामकाजी मुनाफा    

360 One Wam का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 213 करोड़ रुपए से बढ़कर 289 करोड़ रुपए हो गया है. पहली तिमाही में ये 335 करोड़ रुपए था. कंपनी की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 85,770 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल से 33% ज़्यादा है. इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह लिस्टेड इक्विटी में 54% की बढ़ोतरी, क्रेडिट में 23% की बढ़ोतरी, प्राइवेट इक्विटी में 12% की बढ़ोतरी है. दूसरी तिमाही में 360 ONE Wealth ने 160 से ज़्यादा नए क्लाइंट्स जोड़े हैं, जिनके पास 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.

360 One Wam Share Price: 3.42 फीसदी चढ़कर बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 107.39% रिटर्न

सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान 360 One Wam का शेयर BSE पर 3.42% या 36.55 अंकों की तेजी के साथ 1104.50 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 3.34 % चढ़कर 1,105 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल कंपनी का शेयर 57.22% तक चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,215 रुपए और 52 वीक लो 501.95 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 43.61% और पिछले एक साल में 107.39% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 40.43 हजार करोड़ रुपए है.