बिस्किट, केक बेचने वाली देश की लीडिंग फूड प्रोडक्ट कंपनी ब्रिटानिया ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट (Britannia Q1 Results) जारी किया है. Q1 में कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 35.7 फीसदी उछाल के साथ 455.5 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 37.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 689 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी ग्रोथ दर्ज किया गया. यह 4010.70 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 3653.80 करोड़ रुपए था. रिजल्ट से पहले यह शेयर आज 4798 रुपए (Britannia share price) पर बंद हुआ. 

Britannia Q1 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE को शेयर की गई सूचना में कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर सेल्स 9 फीसदी उछाल के साथ 3970 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 37 फीसदी उछाल के साथ 618 करोड़ रुपए का रहा. नेट प्रॉफिट में 36 फीसदी की तेजी रही और यह 458 करोड़ रुपए का रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 12.15 फीसदी से बढ़कर 15.49 फीसदी रहा. प्रॉफिट मार्जिन 8.94 फीसदी से बढ़कर 11.21 फीसदी रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर में भी सुधार आया है. यह 14 रुपए से बढ़कर 19 रुपए पर पहुंच गया. 

Britannia Products

ब्रिटानिया देश की दिग्गज फूड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है. कंपनी बिस्किट, डेयरी प्रोडक्ट, स्नैक्स, केक, रस्क और ब्रेड बनाती है. गुड-डे और मैरीगोल्ड जैसे बिस्किट ब्रांड इसी कंपनी के हैं. कंपनी की स्थापना 1986 में की गई थी.

10 सालों में कंपनी का फंडामेंटल प्रदर्शन

कंपनी के पिछेल 10 सालों के फाइनेंशियल प्रदर्शन पर गौर करें तो FY2023 की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक रेवेन्यू CAGR 10 फीसदी, डिविडेंड CAGR 31 फीसदी, प्रॉफिट CAGR 24 फीसदी रहा है. कंपनी का मार्केट कैप इन दस सालों में 32 फीसदी की औसत दर से बढ़ा. 31 मार्च 2023 के आधार पर कंपनी पर कुल कर्ज 2664 करोड़ रुपए का था. जून तिमाही के आधार पर टोटल डेट-टू-असेट रेशियो 0.39 फीसदी रहा.