अब जमाना स्मार्ट मनी का है. लोग अपनी पॉकेट में पैसा लेकर नहीं चलते. प्लास्टिक मनी या फिर डिजिटल पेमेंट से सारे काम हो जाते हैं. लोग अपनी जरूरत के हिसाब से एटीएम से पैसा निकालकर अपना काम चलाते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अपना एटीएम कार्ड घर पर भी रखा छोड़ आते हैं, या ऐसा भी देखा गया है कि कई बार एटीएम मशीन आपका कार्ड स्वीकार ही नहीं करती है. ऐसे में स्थिति बड़ी अजीब हो जाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आप बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खास बात ये है कि पैसा निकालते समय आप इस बात का चुनाव कर सकते हैं कि आपको किस तरह के नोटों की जरूरत है. यानी आप बिना एटीएम कार्ड के अपनी इच्छानुसार 100, 200, 500 या 2000 के नोट एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं. साथ ही अगर आपको डिमांड ड्राफ्ट की जरूरत है तो डीडी को भी एटीएम से निकाल सकते हैं. अब ऐसा मोबाइल ऐप लॉन्च होने जा रहा है, जो आपके एटीएम कार्ड का काम करेगा. इसके लिए एटीएम UPI प्लेटफॉर्म से जुड़े होंगे.

एटीएम ऐप

मोबाइल पर लॉन्च होने जा रहा एटीएम ऐप बिल्कुल एक मिनी कंप्यूटर जैसा होगा. जिस बैंक में आपका खाता होगा, उस बैंक का ही एटीएम ऐप खोलना होगा. इस ऐप को खोलते ही एक QR कोड जेनरेट करना होगा. इसके बाद आपको ऐप पिन जेनरेट करे उसे डालना होगा. इससे आपका एटीएम ऐप लॉगिन हो जाएगा. अब आपको अपनी जरूरत के मुताबिक नोट चुनने होंगे .

नोट का चुनाव करने के बाद फिर से QR कोड जेनरेट करेंगे. यह फाइनल कोड होगा और इस कोड को ATM मशीन के सामने मोबाइल से स्कैन करना होगा. एटीएम स्कैन होते ही एटीएम मशीन से पैसा निकलने लगेगा. यह पूरा काम बहुत जल्दी पूरा हो जाएगा.

एटीएम से मिलेगा बैंक ड्राफ्ट

इस ऐप से आपको डिमांड ड्राफ्ट बनवाने की सुविधा भी मिलेगी. ये ATM, UPI प्लेटफार्म से जुड़ा होगा, जिससे तेज ट्रांजैक्शन करने में मदद मिलेगी.