आप देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में भी जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि यह खाता बिना किसी वैध केवाईसी के भी खोला जा सकता है. आमतौर पर बैंक कोई भी अकाउंट खोलने से पहले केवाईसी प्रक्रिया का सख्ती से पालन करते हैं. वैसे एसबीआई का स्मॉल अकाउंट वह भी खोल सकता है जिसके पास कोई वैध केवाईसी दस्तावेज नहीं है. हां उसकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकाउंट खोलने के लिए ये होता है करना

एसबीआई का स्मॉल अकाउंट खोलने के लिए आपको सेल्फ अटेस्टेड (स्वयं सत्यापित) फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान संबंधित बैंक अधिकारी के समक्ष देना होता है. 

न्यूनतम बैलेंस

आप इस स्मॉल अकाउंट में जीरो बैलेंस रख सकते हैं, लेकिन अधिकतम बैलेंस 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

सर्विस चार्ज

एसबीआई इस अकाउंट के बदले बेसिक रुपे एटीएम या डेबिट कार्ड खाताधारक को जारी करता है. कोई वार्षिक शुल्क नहीं देना होता है. पैसे के लेन-देन NEFT/RTGS और अन्य माध्यमों से करना, सरकार की तरफ से जारी चेक पर कोई शुल्क नहीं देना होता है. अगर आप अपना यह अकाउंट बंद करना चाहते हैं तो उस समय भी आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है.

ये हैं कुछ शर्तें जिनका रखना होता है ध्यान

- एसबीआई के इस जीरो बैलेंस खाते में अधिकतम बैलेंस किसी भी हाल में 50,000 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए.

-किसी भी महीने में पैसे निकालने और जमा करने का योग 10000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

- एक वित्तीय वर्ष में कुल क्रेडिट एक लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए

- अगर बैलैंस 50000 रुपये अधिक हो गया और साल में अकाउंट का क्रेडिट एक लाख रुपये से अधिक हो गया तो अगला ट्रांजेक्शन आप तभी कर पाएंगे जब आप केवाईसी दस्वावेज की प्रक्रिया को पूरा करेंगे.

-एनडीटीवी प्रॉफिट की खबर के मुताबिक, इस अकाउंट के तहत आप महीने में कुल 4 ट्रांजेक्शन कर पाएंगे.