यस बैंक के प्रवर्तकों (Promoter) के बीच सहमति बनने के संकेत हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे बैंक के नए प्रबंध निदेशक (MD) और सीईओ (CEO) के नाम की जल्‍द घोषणा कर सकते हैं. ऐसा रेटिंग एजेंसी मूडीज के बैंक की रेटिंग घटाने पर हुआ है. बैंक के शीर्ष नेतृत्‍व में अंतर को देखते हुए मूडीज ने ऐसा किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बातचीत कुछ आगे बढ़ी

बिजनेस लाइन की खबर के मुताबिक प्रवर्तक समूह के विवाद में उलझे दोनों पक्ष एक दूसरे के नजदीक आ रहे हैं. हालांकि, अभी दोनों पक्षों के बीच बातचीत की वास्तविक स्थिति क्या है इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया. एक पक्ष जहां यह दावा कर रहा था कि बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है वहीं दूसरे पक्ष ने ऐसा कुछ नहीं कहा.

राणा कपूर खेमे का कहना है कि समाधान पर बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है. सहमति के मसौदे की जिन शर्तों पर बातचीत चल रही है उसमें दोनों समूहों को समान माना गया है. हालांकि, मधु कपूर समूह का कहना है कि ‘‘बातचीत अभी जारी है.’’

 

क्‍या है सहमति का मसौदा

मसौदे में कहा गया है कि दोनों समूह संयुक्‍त रूप से नए एमडी और सीईओ के नाम की घोषणा करेंगे. इसके अलावा हरेक समूह एक-एक गैर कार्यकारी निदेशक और संयुक्‍त रूप से तीसरे गैर कार्यकारी निदेशक की सिफारिश करेंगे. बोर्ड बैठक 13 दिसंबर को होगी. इसके बाद मसौदे को प्रस्‍ताव की शक्‍ल दे दी जाएगी.