डोएश बैंक इंडिया के रवनीत गिल को यस बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. वह राणा कपूर का स्थान लेंगे. यस बैंक ने यह घोषणा की है. रवनीत गिल 1 मार्च से पदभार संभालेंगे. नए सीईओ के नाम की घोषणा होने के बाद 29 जनवरी को बैंक की बोर्ड बैठक होगी. गिल के नाम इस पद की दौड़ में पहले ही आगे चल रहा था. खबर के बाद से यस बैंक के शेयर में 16 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. यस बैंक के एक शेयर की कीमत फिलहाल 227 रुपए पहुंच गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

28 साल से डोएश बैंक के साथ

रवनीत गिल डोएश बैंक के साथ करीब 28 साल से जुड़े हैं. वह 1991 में डोएश बैंक के साथ जुड़े थे. वह 2012 से डोएश बैंक के भारत में प्रमुख हैं. रवनीत के पास कैपिटल मार्केट, ट्रेजरी, फाइनेंस, फॉरेन एक्सचेंज, रिस्क मैनेजमेंट और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर का अनुभव है.

आरबीआई के निर्देश के बाद बदले गए CEO

सितंबर 2018 में आरबीआई ने यस बैंक को निर्देश दिए थे कि मौजूदा सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल घटाकर 31 जनवरी 2019 तक किया जाए. आरबीआई ने यस बैंक के एनपीए का जो आकलन किया था उसमें और बैंक के आंकड़ों में अंतर सामने आया था. इस वजह से आरबीआई ने राणा कपूर का कार्यकाल घटाने के निर्देश दिए थे. राणा कपूर साल 2004 में यस बैंक के सीईओ बने थे. पिछली बार अगस्त 2018 में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद उनका कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ाया गया था.