येस बैंक (Yes Bank) ने शनिवार को बताया कि उसने पूर्व आईएएस अधिकारी और अपने निदेशक मंडल के सदस्य ब्रह्म दत्त को अपना अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसकी मंजूरी दे दी है. यह देश में निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक है. शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में यस बैंक ने कहा है, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक ने बैकिंग नियमन कानून-1949 के प्रावधानों के अनुसार और ब्रह्म दत्त के असाधारण अनुभव को देखते हुए उनकी नियुक्ति की अनुमति दे दी है. वह चार जुलाई 2020 तक इस पद पर रहेंगे.’’ 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दत्त, इस बैंक से जुलाई 2013 बैंक में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर से शामिल हैं. साथ ही पिछले करीब साढ़े पांच साल में वह निदेशक मंडल की करीब करीब सभी उप-समितियों में रहे हैं. वर्तमान में वह नियुक्ति और वेतनभत्ता समिति के अध्यक्ष हैं. दत्त ने 37 साल की सरकारी सेवा में केंद्र सरकार और कर्नाटक सरकार के अहम विभागों में कार्य किया है. सेवानिवृत्ति के समय वह केंद्रीय सचिवालय और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव थे.

इससे पहले बैंक ने अहम पदों पर नियुक्तियों के बारे में कहा था कि ‘खोजबीन और चयन समिति’ एवं निदेशक मंडल रिजर्व बैंक द्वारा तय समयसीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी करने की दिशा में काम कर रहे हैं. बैंक ने कहा है कि नौ जनवरी, 2019 के बाद इस संबंध में रिजर्व बैंक को नाम की सिफारिश की जाएगी.' सितंबर में आरबीआई ने बैंक के वर्तमान एमडी एवं सीईओ राणा कपूर के कार्यकाल को छोटा करके 31 जनवरी, 2019 तक सीमित कर दिया था. आरबीआई ने बैंक को उत्तराधिकारी ढूंढने को कहा था.