Women's Day 2023, Best Credit Cards for Women: इन 4 क्रेडिट कार्ड पर मिलते हैं जबरदस्त ऑफर, इस बार खुद को दें ये गिफ्ट
Women's day 2023, Best Credit Cards for Women: अब महिलाएं अपने शौक पूरे करने के लिए क्रेडिट पर भी निर्भर रहने लगी हैं. ऐसे में हम देख रहे हैं कि उनके लिए कहां अच्छे क्रेडिट कार्ड मिल रहे हैं और कहां बढ़िया ऑफर मिल रहा है.
Best Credit Cards for Women. (Representative Image)
Best Credit Cards for Women. (Representative Image)
Women's day 2023, Best Credit Cards for Women: महिलाएं पहले के मुकाबले अब काफी हद तक आत्मनिर्भर हो गई हैं, अब वो खुद के लिए आर्थिक फैसले भी पूरे विश्वास के साथ लेती हैं और दूसरों को सपोर्ट भी करती हैं. ऐसे वक्त में उनके लिए आर्थिक रूप से निर्भर रहना और भी जरूरी हो गया है. साथ ही अब महिलाएं अपने शौक पूरे करने के लिए क्रेडिट पर भी निर्भर रहने लगी हैं. ऐसे में इस मौके पर ये देखना कि उनके लिए कहां अच्छे क्रेडिट कार्ड मिल रहे हैं और कहां बढ़िया ऑफर मिल रहा है, सही होगा. हम ऐसे ही चार क्रेडिट कार्ड की लिस्ट दे रहे हैं, जिनके ऑफर आपको अच्छे लग सकते हैं.
1. SBI SimplyCLICK Credit Card
SBI Card अपने SBI SimplyCLICK Credit Card पर कई तरह के ई-शॉपिंग रिवॉर्ड, माइलस्टोन रिवॉर्ड देता है. इसके लिए आपको सालाना 499 रुपये की फीस देनी होती है. आपको Amazon पर शॉपिंग करने के लिए 500 रुपये का गिफ्ट कार्ड मिलता है. अगर आप एक साल में 1 लाख रुपये तक खर्च करते हैं, तो अगले साल के लिए आपका एनुअल चार्ज माफ कर दिया जाता है. इसके अलावा BookMyShow, Cleartrip, Lenskart, Eazydiner जैसे प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 10x रिवॉर्ड मिलता है. बाकी दूसरी ऑनलाइन शॉपिंग पर 5x रिवॉर्ड मिलता है. इसमे फ्यूल सरचार्ज वेवर का फीचर भी है. 500 से 3,000 रुपये के बीच का फ्यूल भरवाने पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज वेवर मिलता है.
ये भी पढ़ें: Bank Statement Check: बैंक स्टेटमेंट चेक करने की आदत नहीं है? कहीं अपना ही नुकसान तो नहीं करा रहे आप!
2. Flipkart Axis Bank Credit Card
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सिस बैंक के इस पार्टनर्ड क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक की बारिश होती है. ट्रैवल, शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल कैटेगरी में आपको कई बढ़िया ऑफर मिलते हैं. इस कार्ड को जॉइन करने और एक्टिवेट कराने पर ही 1,100 रुपये के बराबर वेलकम बेनेफिट्स मिलते हैं. Flipkart और Myntra पर 5% और कुछ दूसरे खास मर्चेंट्स को पेमेंट पर 4% कैशबैक मिलता है, जो कि सीधे आपके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में क्रेडिट हो जाता है.
3. Kotak Silk Inspire Credit Card
Kotak का Silk Inspire Platinum Credit Card आपको किफायती शॉपिंग का बढ़िया एक्सपीरियंस देता है. इसमें आपको कपड़ों के परचेज के हर 100 रुपये पर 5x रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है. 1 रिवॉर्ड पॉइंट का मतलब 1 रुपये. वहीं दूसरी तरह के परचेज के हर 200 रुपये पर रिवॉर्ड मिलता है. इसपर भी आपको फ्यूल सरचार्ज से छूट मिलती है. अगर आपका कार्ड चोरी हो जाता है तो आपको रिपोर्ट करने के पहले सात दिनों तक फ्रॉड इस्तेमाल के खिलाफ 75,000 रुपये का कवरेज भी मिलता है. अगर आप हर छह महीने में 1,25,000 खर्च करते हैं तो आपको PVR की चार टिकट फ्री मिलेंगी या फिर 1000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: डेबिट कार्ड के मामले में ये एक गलती पड़ सकती है महंगी, खाली हो सकता है आपका अकाउंट
4. Citibank Rewards Credit Card
सिटीबैंक का रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड आपको ट्रैवल, प्रीमियम मर्चेंडाइज़ पर बढ़िया ऑफर देता है. अपैरल और डिपार्टमेंट स्टोर में हर 125 रुपये के खर्च पर आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. बाकी दूसरे परचेज पर आपको हर 125 रुपये पर 1 पॉइंट मिलता है. कार्ड एक्टिवेशन पर 2,500 पॉइंट्स मिलते हैं. कार्ड इशू होने के 30 दिनों के भीतर पहले स्पेंड पर 1,500 बोनस पॉइंट मिलते हैं. वहीं 60 दिनों के अंदर 1000 रुपये के स्पेंड पर 1,000 बोनस पॉइंट मिलते हैं. अगर आप एक महीने में 30,000 रुपये खर्च करते हैं तो आपको 300 बोनस पॉइंट्स मिलते हैं. अच्छी बात है कि आपके रिवॉर्ड पॉइंट्स कभी एक्सपायर नहीं होते हैं. आप इसे कलेक्ट करके रख सकते हैं और इसे किसी बड़ी शॉपिंग पर खर्च कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:53 PM IST