Yes बैंक के नए Boss का नाम फाइनल? इन 5 लोगों में से कोई 1 बनेगा प्रमुख
यस (Yes) बैंक के प्रमुख राणा कपूर के उत्तराधिकारी की तलाश के लिए गठित एक खोज एवं चयन समिति ने कई नाम छांटे हैं.
यस (Yes) बैंक के प्रमुख राणा कपूर के उत्तराधिकारी की तलाश के लिए गठित एक खोज एवं चयन समिति ने कई नाम छांटे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई को दो सूत्रों ने बताया कि इनमें विदेशी बैंकों और घरेलू बैंकों के कई प्रमुख हैं. संभावित हितों के टकराव के मद्देनजर खोज एवं चयन समिति के स्वतंत्र सदस्य भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन ओपी भट्ट ने इस्तीफा दे दिया है. भट्ट से एक दिन पहले बैंक के गैर कार्यकारी चेयरमैन अशोक चावला ने पद छोड़ने की घोषणा की थी.
विजयन एकमात्र बाहरी सदस्य
भट्ट के समिति से हटने के बाद बीमा नियामक इरडा (IRDAI) के पूर्व चेयरमैन टीएस विजयन समिति के एकमात्र बाहरी सदस्य रह गए हैं.
विदेशी बैंक के प्रमुख के नाम पर भी विचार
सूत्रों ने बताया कि गठन के बाद से खोज समिति की 3 बैठकें हो चुकी हैं. आखिरी बैठक मंगलवार को हुई थी. यस बैंक प्रमुख पद के लिए जो नाम छांटे गए हैं उनमें एक ऐसे विदेशी बैंक के प्रमुख भी हैं जिसकी भारत में अच्छी खासी मौजूदगी है.
सरकारी बैंक के प्रमुख भी दौड़ में
इस दौड़ में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एक प्रमुख भी और कुछ निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रमुख शामिल हैं. एक सूत्र ने कहा कि कुल 5 नाम अभी इस पद के लिए छांटे गए है.
10 नाम छांटे गए
एक अन्य सूत्र ने कहा कि 10 नाम छांटे गए हैं जिन्हें घटाकर 5 पर लाया जाएगा. हालांकि, गर्वनर की अध्यक्षता वाले आरबीआई के केन्द्रीय बोर्ड में दो सरकार नामित निदेशक और 11 स्वतंत्र निदेशक शामिल हैं. इस समय, केन्द्रीय बोर्ड में 18 सदस्य हैं और इसकी अधिकतम संख्या 21 तक हो सकती है.
एजेंसी इनपुट के साथ