इन्वेस्टमेंट बैंकों को अक्सर उनके बेचे जाने वाले फाइनेंशियल प्रॅाडक्ट के रुप में जाना जाता है. इसके साथ ही इनको भौगोलिक स्थिति के आधार पर भी कैटेगराइज्ड किया जाता है. ये बैंक रेगुलर रुप से उन डील के साइज के बेसिस पर कैटेगराइज्ड होते हैं जिनको वे मीडिएट करते हैं. डील के साइज के साथ इंवेस्टमेंट बैंकों का काम बहुत अलग होता है. जैसे कि बल्ज ब्रैकेट इंवेस्टमेंट बैंक दुनिया के कुछ सबसे बड़े फाइनेंशियल सर्विस ब्रांड हैं. इन बैंकों में बार्कलेज, जेपी मॉर्गन, सिटी बैंक आदि जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन ऑर्गनाइजेशन को पहले से ही रिटेल बैंकिंग, मॅार्गेज लोन देने के लिए खास तौर से जाने जाता हैं. साथ ही ये कॉर्पोरेट बैंकिंग डोमेन में बड़े बिजनेस हित के लिए भी काम करते हैं. यही उन्हें एक ब्रांड पहचान देता है. बल्ज ब्रैकेट शब्द का यूज फेमस मल्टीनेशनल इंवेस्टमेंट बैंकों के लिए किया जाता है. बल्ज ब्रैकेट्स इस बारे में काफी चूजी हैं कि वे किसके साथ बिजनेस करते हैं. वे आमतौर पर डील में तभी शामिल होते हैं जब डील का आकार $1 बिलियन से ज्यादा हो. बल्ज ब्रैकेट इन्वेस्टमेंट बैंकों की एक और क्वालिटी ये है कि वे बहुत सारी सर्विस देते हैं जो इंवेस्टमेंट बैंकिंग से जुड़ी होती हैं जैसे कि एडवाइजरी और रिसर्च. बल्ज ब्रैकेट इंवेस्टमेंट बैंक दुनिया भर की अलग-अलग जगहों से ऑपरेट होते हैं. ये उन्हें एक बेहतर ग्लोबल नेटवर्क डेवलप करने और कस्टमर की जरूरतों को पूरा करने के अवसर देता है. बल्ज ब्रैकेट इंवेस्टमेंट बैंक दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्मेंट बैंक हैं. इसी तरह और भी तरह के इन्वेस्टमेंट बैंक होते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिड-मार्केट इन्वेस्टमेंट बैंक

बल्ज ब्रैकेट बैंकों के बाद इंवेस्टमेंट बैंक की अगली कैटेगरी को मिड-मार्केट इन्वेस्टमेंट बैंक कहा जाता है. जैसा कि नाम से पता चलता है कि ये मिड-मार्केट क्लाइंट और उनकी डील को टार्गेट करते हैं. इसका मतलब है कि इनका ध्यान उन डील पर होता है जो बुटीक फर्मों के लिए बहुत बड़े हैं लेकिन बल्ज ब्रैकेट के लिए बहुत छोटे हैं. इनकी डील का आकार आमतौर पर $500 मिलियन से $1 बिलियन के आसपास होता है. मिड-मार्केट इन्वेस्टमेंट बैंक पॅापुलर नहीं हैं. लेकिन उनके पास अक्सर इंवेस्टमेंट बैंकिंग क्षेत्र में जरुरी एक्सपीरियंस होता है. ये बैंक फाइंनेंशियल कम्युनिटी के बीच अच्छी तरह से जाने जाते हैं. 

एलीट बुटीक इन्वेस्टमेंट बैंक

एलीट बुटीक इन्वेस्टमेंट बैंक कम एक्टिविटी पर फोकस करते हैं. वे हर उस एक्टिविटी में शामिल नहीं होते हैं जो बल्ज ब्रैकेट फर्मों को पेश करनी होती है. इनमें से कुछ स्पेशल बुटीक एक पर्टिकुलर सेक्टर तक सीमित होते हैं. कुछ एलीट बुटीक इंवेस्टमेंट बैंक केवल कैपिटल रिस्ट्रकचरिंग पर फोकस करते हैं. जबकि कुछ ऐसे भी होते हैं जो केवल मर्जर और अधिग्रहण के लिए एडवाइजरी सर्विस पर फोकस रहते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें