Union Bank of India के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है. बैंक ने अपनी 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक ऐसा कार्ड लॉन्‍च किया है जिसमें डेबिट और क्रेडिट दोनों की सुविधा ग्राहकों को एक साथ मिलेगी. दिलचस्‍प बात यह है कि यह कार्ड वीजा या मास्‍टरकार्ड नहीं बल्कि रूपे प्‍लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल कर रहा है. यूनियन के इस कॉम्‍बो कार्ड धारकों को मुफ्त में 24 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कॉम्‍बो कार्ड की खासियत

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कॉम्‍बो कार्ड के दो वेरिएंट्स हैं. रूपे प्‍लेटिनम डेबिट कार्ड और रूपे सेलेक्‍ट डेबिट कार्ड. इन दोनों कार्ड्स के लिए दो भिन्‍न PIN जेनरेट करने होंगे. जब आप कोई खरीदारी करते हैं तो आपके पास डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों से पेमेंट करने का विकल्‍प होगा. आप जिससे चाहें अपना पेमेंट कर सकते हैं.

डेबिट कार्ड से पैसे निकालने की लिमिट भी है ज्‍यादा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के इस कॉम्‍बो कार्ड के डेबिट कार्ड से पैसे निकालने या खर्च करने की डेली लिमिट 1 लाख रुपये है. क्रेडिट कार्ड से आप उतने ही खर्च कर सकते हैं जितनी लिमिट बैंक ने आपके लिए तय की है.

कॉम्‍बो कार्ड धारकों को फ्री में मिलेगा 24 लाख का एक्‍सीडेंटल इंश्‍योरेंस

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जिन ग्राहकों को यह कॉम्‍बो कार्ड मिलेगा उन्‍हें मुफ्त में 24 लाख रुपये का एक्‍सीडेंटल इंश्‍योरेंस यानी दुर्घटना बीमा भी साथ में मिलेगा. इस बीमा के लिए ग्राहकों को किसी तरह का चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी.

 

 

इससे पहले इंडसइंड बैंक ने लॉन्‍च किया था कॉम्‍बो कार्ड

आपको बता दें कि देश में पहली बार IndusInd Bank ने कॉम्‍बो कार्ड लॉन्‍च किया था. जिसका एक हिस्‍सा डेबिट कार्ड की तरह काम करता है और दूसरा हिस्‍सा क्रेडिट कार्ड की तरह. बैंक ने इस कार्ड को IndusInd Bank Duo Card नाम दिया था.