उदय कोटक देंगे Kotak Mahindra Bank के MD पद से इस्तीफा, एग्जिक्यूटिव बोर्ड मेंबर और शेयरहोल्डर बने रहेंगे
Uday Kotak ने कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से हटने का फैसला किया है. हालांकि, वे एग्जिक्यूटिव बोर्ड मेंबर और शेयर होल्डर बने रहेंगे. उदय कोटक देश के दिग्गज बैंकर में गिने जाते हैं.
Uday Kotak: कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक अपने पद से हटने के लिए तैयार हो गए हैं. फिलहाल किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं एक मैनेजर हूं, बोर्ड का गवर्नेंस मेंबर हूं और एक स्ट्रैटिजिक शेयरहोल्डर भी हूं, जिसे प्रमोटर भी कहा जाता है. मैंने अपनी जिंदगी के कई साल यहां बिताए हैं. वे बैंक को होल-टाइम रोल से बाहर निकलेंगे. हालांकि, एग्जिक्यूटिव बोर्ड मेंबर और शेयर होल्डर बने रहेंगे.
1985 में हुई थी शुरुआत
उदय कोटक ने कहा कि आज से 38 साल पहले 1985 में 3 लोग, 300 स्क्वॉयर फीट का ऑफिस और कुछ पूंजी के साथ मैंने इस बैंक की शुरुआत की थी. यह एक सही समय पर सही फैसला था. यह बैंक भारतीय ग्रोथ और फाइनेंशियल सेक्टर की क्रांति का नतीजा है.
10 हजार का निवेश 300 करोड़ रुपए बना
हमने अपने स्टेक होल्डर्स के लिए वैल्यु तैयार किया है. आज की तारीख में इस बैंक ने 1 लाख से ज्यादा लोगों को सीधा रोजगार दिया है. कई लोगों को परोक्ष रूप से भी रोजगार मिल रहा है. बैंक का सफर शानदार रहा. अगर किसी निवेशक ने साल 1985 में 10 हजार रुपए का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यु बढ़कर 300 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है.
बैंक में प्रमोटर की हिस्सेदारी 26 फीसदी के करीब
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोटक महिंद्रा बैंक में प्रमोटर की हिस्सेदारी 26 फीसदी के करीब है. बता दें कि नवंबर 2021 के दौरान प्रमोटर्स की हिस्सेदारी को लेकर RBI के नियम के कारण उदय कोटक से टकराव की स्थिति बन गई थी. बाद में RBI ने प्राइवेट बैंक में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 15 साल बाद 15 फीसदी से बढ़ाकर 26 फीसदी कर दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:50 PM IST