बैंक FD पर दे रहे हैं 9% फीसदी ब्याज, देखें कहां मिल रहा है ज्यादा फायदा
अगर आप बैंक में एफडी (FD) कराने की सोच रहे हैं तो आपको कई छोटे बैंकों में 09 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) और सर्वोदय बैंक (Suryoday Bank) ग्राहकों को FD पर 09 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
अगर आप बैंक में एफडी (FD) कराने की सोच रहे हैं तो आपको कई छोटे बैंकों में 09 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है. आप सामान्य श्रेणी में FD कराएं या सीनियर सिटिजन की श्रेणी में आपको देश के बड़े बैंकों State Bank of India (SBI), HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank की तुलना में छोटे बैंकों में FD कराने पर अच्छा ब्याज मिल सकता है. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) और सर्वोदय बैंक (Suryoday Bank) ग्राहकों को FD पर 09 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) में ये हैं एफडी के रेट (2 करोड़ से कम की जमा पर)
वरिष्ठ नागरिकों को मिला रहा है 9.5 फीसदी ब्याज
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) में आप 07 दिन से लेकर 07 साल तक के लिए FD करा सकते हैं. बैंक में अगर कोई व्यक्ति 24 महीने से 36 महीने के लिए पैसा FD कराता है तो बैंक उसे 9% का ब्याज देगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को न्यूनतम 4.5 फीसदी से अधिकतम 9.5 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है.
ये हैं ब्याज दरें
7 दिन से 45 दिन 4%
46 दिन से 90 दिन 4%
91 दिन से 180 दिन 6%
181 दिन से 364 दिन 7%
12 महीने से 15 महीने 8%
15 महीने 1 दिन से 18 महीने 8%
18 महीने 1 दिन से 21 महीने 8.25%
21 महीने 1 दिन से 24 महीने 8.50%
24 महीने 1 दिन से 36 महीने 9%
3 साल 1 दिन से 5 साल 8%
5 साल 1 दिन से 7 साल 7%