Fixed Deposit- फिक्स्ड डिपाजिट कई तरह के होते हैं. 7 दिन से लेकर 5 साल, 10 साल तक के लिए एकमुश्त राशि जमा की जा सकती है. बैंक इस डिपॉजिट पर ब्याज देता है. ब्याज सेविंग बैंक अकाउंट की तुलना में काफी अच्छा होता है. FD की मैच्योरिटी पर जमा राशि और उस पर मिला ब्याज वापस मिल जाता है. लेकिन, टैक्स सेविंग FD (Tax saver Fixed Deposit) का फायदा है कि इसमें इनकम टैक्स एक्ट की धारा- 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. आइये जानते हैं कौन सा बैंक टैक्स सेवर एफडी पर कितना ब्याज दे रहा है?

​सरकारी बैंकों कितना ब्याज?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनियन बैंक: यहां टैक्स सेवर FD पर 5.55 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन को 6.05 फीसदी ब्याज मिलता है. 

केनरा बैंक: यहां टैक्स सेवर FD पर 5.50 फीसदी सालाना ब्याज है. सीनियर सिटीजन को 6 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 

बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक: टैक्स सेवर FD पर 5.30 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन के लिए 5.80 फीसदी ब्याज है.

SBI: टैक्स सेवर FD पर 5.40 फीसदी सालाना ब्याज है. सीनियर सिटीजन को 6.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

प्राइवेट बैंकों में कहां है बेस्ट रिटर्न?

Yes Bank: टैक्स सेवर FD पर 6.50 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन को 7.25 फीसदी ब्याज मिलता है.

RBL बैंक और DCB बैंक: टैक्स सेवर FD पर 6.50 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन को 7 फीसदी तक ब्याज मिलता है.

इंडसइंड बैंक: टैक्स सेवर Fixed Deposit पर 6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन को 6.50 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है. 

करूर वैश्य बैंक में टैक्स सेवर एफडी पर 6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.