भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सीनियर सिटीजन की एफडी (Senior Citizens FD) स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर में इजाफा कर दिया है. अगर कोई सीनियर सिटीजन बैंक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) में एफडी (FD) करता है तो उसे 4.5 फीसदी से 9.10 फीसदी तक का ब्याज मिल सकता है. वहीं सामान्य नागरिकों को 4 फीसदी से 8.60 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज 7 दिन से 10 साल तक के मेच्योरिटी पीरियड के लिए दिया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को 2-3 साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर 9.10 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है. हालांकि, सामान्य ग्राहकों को इस अवधि के लिए 8.5 फीसदी ब्याज ही मिलेगा. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक 15 महीने से 2 साल तक की अवधि के लिए एफडी करता है तो उन्हें बैंक की तरफ से 9 फीसदी ब्याज दिया जाएगा.

किस अवधि पर कितना ब्याज दे रहा है बैंक?

  • सूर्योदय बैंक की तरफ से 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
  • 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर आपको 4.75 फीसदी ब्याज मिलेगा.
  • वहीं 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर बैंक 5 फीसदी ब्याज देगा.
  • अगर 91 दिन से 6 महीने की एफडी कराई जाती है तो बैंक 5.50 फीसदी ब्याज देगा.
  • 6 महीने से 9 महीने की एफडी पर बैंक की तरफ से 6 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है.
  • अगर 9 महीने से लेकर 1 साल से कम की अवधि तक की एफडी कराएं तो 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
  • एक साल की एफडी पर बैंक की तरफ से 7.35 फीसदी ब्याज मिलेगा.
  • अगर बैंक में 1 साल से 15 महीने तक की एफडी कराते हैं तो 8.75 फीसदी ब्याज मिलेगा.
  • 15 महीने से 2 साल से कम तक की अवधि की एफडी पर बैंक 9 फीसदी ब्याज दे रहा है. 
  • 2 साल से 3 साल की एफडी पर बैंक की तरफ से 9.10 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
  • वहीं 3 साल से 5 साल से कम तक की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
  • 5 साल की एफडी पर 8.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
  • 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर बैंक 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है.

कैसे पाएं अधिक से अधिक ब्याज?

अगर आप भी एक वरिष्ठ नागरिक हैं तो आप सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 2-3 साल की एफडी करा सकते हैं और आपको 9.10 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इससे अधिक की अवधि पर ब्याज दर कम है. ऐसे में आप कोशिश करें कि 3 साल की अवधि के बाद उसे निकाल लें और फिर से उसे 3 साल के लिए एफडी करा दें, अगर उस वक्त भी ऐसी ब्याज दरें मिल रही हों. वहीं अगर आप वरिष्ठ नागरिक नहीं हैं तो आप अपने 65 साल से अधिक उम्र के माता-पिता के नाम पर एफडी करा सकते हैं, जिससे आपको तगड़ा ब्याज मिलेगा.

कौन सी शर्त पूरी करनी है जरूरी?

अपने निवेश पर तगड़ा ब्याज पाने के लिए आपको सिर्फ इतना ध्यान रखना होगा कि आप 2-3 साल की अवधि के लिए एफडी कराएं. ना तो इस अवधि से कम की एफडी कराएं ना ही इससे ज्यादा की. यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए हैं. अगर आप 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक से संपर्क करना होगा. बता दें कि ये नई दरें 7 अगस्त से लागू हो चुकी हैं.