कोरोना वायरस (Corona virus) के चलते देशभर में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते बड़ी संख्या में लोग बैंक की ब्रांच में जाने से बच रहे हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए बैंकिंग ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. इसका फायदा  उठाने के लिए ऑनलाइन ठगी करने वाले भी बहुत से लोग सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए कुछ टिप्स बताए हैं. इनको टिप्स को ध्यान में रख कर आप ठगी से बच सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन बातों का रखें ध्यान

  • अपने बैंक की वेबसाइट पर जाने के लिए आप सीधे एड्रेस बार पर बैंक की वेबसाइट का यूआरएल टाइप करें.
  • मोबाइल पर Google Playstore, Apple App Store, Blackberry App World, Ovi Store, Windows Marketplace से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते समय सतर्क रहें. ये सभी कई तरह की ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन ऑफर करते हैं.हो सके तो एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद उसे अच्छे से जांच लें कि आपने ओरिजनल एप्लीकेशन ही डाउनलोड की है की नहीं.  
  • अगर आपको किसी ने किसी ई मेल या मैसेज के जरिए बैंक का लिंक भेजा हो उस पर कभी न क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करने पर आपका फोन या सिस्टम हैक किया जा सकता है. भारतीय स्टेट बैंक किसी भी ग्राहक से फोन, मैसेज या मेल के जरिए कोई पर्सनल जानकारी नहीं मांगता है.  ऐसे में अगर आपके पास इस तरह का कोई मेल, मैसेज या फोन आया हो तो आप इसका कोई जवाब न दें.  आप इसकी शिकायत तुरंत on report.phishing@sbi.co.in पर दें.  
  • अगर आपको कोई इनाम जीतने की खबर मेल से मिलती है और आपसे आपकी पर्सनल जानकारी मांगी जाती है तो कभी न दें. इसके जरिए आपसे ठगी का प्रयास किया जा सकता है.  
  • इस बात का ध्यान रखें की आपके सिस्टम में कोई फायर वॉल काम कर रही हो. आप अपना एंटीवायरस समय समय पर अपडेट करते रहे. अपने कंप्यूटर को नियमित तौर पर स्कैन करें. अगर कोई वायरस मिलता है तो तुरंत उसे सिस्टम से हटा दें.  

Zee Business Live TV

 

  • नियमित समय अंतरराल पर अपना इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड बदलते रहें. आप जब भी लॉगइन करने जाएं तो चेक करें तो समय चेक करें की आपने पिछली बार कब लॉगइन किया था. कोशिश करें कि किसी साइबर कैफे या किसी ऐसे कंप्यूटर से जिसे कई लोग इस्तेमाल करते हों,  नेट बैंकिंग न करें.
  •