SBI ने बैंक खाते पर लगाई यह लिमिट, 10 प्वाइंट में जानिए फ्री ट्रांजैक्शन के बारे में
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने बैंक शाखा और ATM से पैसे जमा करने और निकालने पर सर्विस चार्ज (Service Charge) बदल दिए हैं. इसमें हर महीने बैंक अकाउंट (Bank Account) में एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) घटने पर तगड़ी पेनाल्टी लगेगी.
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने बैंक शाखा और ATM से पैसे जमा करने और निकालने पर सर्विस चार्ज (Service Charge) बदल दिए हैं. इसमें हर महीने बैंक अकाउंट (Bank Account) में एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) घटने पर तगड़ी पेनाल्टी लगेगी. SBI ने ट्वीट कर नए सर्विस चार्ज की जानकारी दी है.
SBI ने सोशल मीडिया में चल रही उस खबर का भी खंडन किया है जिसमें साल में सिर्फ 40 कैश डिपॉजिट/विड्राल फ्री होने की बात कही गई है. SBI ने इसके लिए नए सर्विस चार्ज का चार्ट जारी किया है.
1. कैश डिपॉजिट : SBI की ब्रांच में सेविंग अकाउंट में 1 महीने में 3 बार कैश डिपॉजिट फ्री है.
2. फिर चार्ज लगेगा : इसके बाद SBI कस्टमर को हर कैश डिपॉजिट पर 50 रुपए+GST अतिरिक्त देना होगा.
3. कैश निकासी : SBI शाखा में सेविंग अकाउंट से 1 महीने में सिर्फ 2 बार कैश निकासी फ्री है.
4. एवरेज मंथली बैलेंस : SBI के मुताबिक फ्री कैश विड्राल बैंक खाताधारक के AMB पर भी निर्भर करेगा. अगर ट्रांजैक्शन लिमिट से ज्यादा हुआ तो 50 रुपए+GST देना होगा.
5. SBI ATM : SBI ATM से महीने में 5 बार ट्रांजैक्शन फ्री है.
6. दूसरे ATM : दूसरे बैंक ATM से निकासी 3 बार ही फ्री है.
7. कुल फ्री ट्रांजैक्शन : SBI के मुताबिक साल में सिर्फ 13 ट्रांजैक्शन ही फ्री हैं.
8. SBI कस्टमर को दूसरे ATM से सिर्फ 8 ट्रांजैक्शन फ्री मिलेंगे. इनमें 3 मेट्रो शाखा और 5 अन्य सेंटर के हैं.
9. SBI ATM पर ट्रांजैक्शन लिमिट क्रॉस होने के बाद 10 रुपए+GST लगेगा.
10. दूसरे ATM पर SBI 20 रुपए+GST लेगा.