देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक Home Loan पर दे रहा है डिस्काउंट, जनवरी 2023 तक आप भी उठा सकते हैं फायदा, जानें डीटेल्स !
भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई होम लोन लेने वालों को बड़ा डिस्काउंट दे रहा है. बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक आप इस डिस्काउंट का फायदा 31 जनवरी 2023 तक उठा सकते हैं.
अगर आप मकान खरीदने जा रहे हैं और इसके लिए होम लोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए राहत भरी खबर है. इस त्योहारी मौसम में देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (State Bank of India- SBI) होम लोन लेने वालों को बड़ा डिस्काउंट दे रहा है. बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस डिस्काउंट की शुरुआत 4 अक्टूबर से हो चुकी है और आप इस छूट का फायदा 31 जनवरी 2023 तक उठा सकते हैं. अगर आप भी होम लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां जानिए SBI के फेस्टिव ऑफर की डीटेल्स.
बैंक ने होम लोन ब्याज दरों में की कटौती
SBI की सामान्य होम लोन की ब्याज दरें 8.55% से 9.05% तक हैं. लेकिन फेस्टिव कैंपेन ऑफर के तहत ब्याज दरों में 0.15 से 0.30 फीसदी तक ब्याज दरों में कटौती की गई है. इसके तहत ग्राहकों को अब 8.40% से 9.05% की दर से ब्याज मिलेगा. बैंक लोन की बेहतर ब्याज दरों के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना जरूरी है. एसबीआई के इस डिस्काउंट पर भी यही नियम लागू है. जिनका सिबिल स्कोर जितना ज्यादा है, उन्हें उतनी ही कम ब्याज दर पर होम लोन मिलेगा.
सिबिल स्कोर पर निर्भर है डिस्काउंट
बैंक के हिसाब से जिन कस्टमर्स का सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा है, उन्हें इस बीच 8.40% की ब्याज दर से ही लोन मिलेगा. ये 8.55% की सामान्य दर की तुलना में 0.15 फीसदी कम है. जिनका स्कोर 750 से 799 है, उन्हें 0.25 फीसदी का फायदा मिलेगा यानी उनकी रेगुलर ब्याज दर 8.65% से घटकर 8.40% हो जाएगी. जिनका सिबिल स्कोर 700 से 749 के बीच है, उन्हें 0.20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा और उन्हें 8.75% की जगह 8.55% की ब्याज दर से होम लोन मिलेगा और जिनका स्कोर 700 से भी कम है, उन्हें किसी तरह का डिस्काउंट नहीं मिलेगा.
संपत्ति होम लोन की दरें भी कम
नियमित होम लोन के अलावा एसबीआई ने टॉप-अप होम लोन और संपत्ति होम लोन की दरें भी कम की हैं. टॉप-अप होम लोन पर 15 बेसिस प्वाइंट और संपत्ति होम लोन पर 30 बेसिस प्वाइंट की बड़ी रियायत दी है. इसके अलावा फेस्टिव कैंपेन के दौरान नियमित और टॉप-अप होम लोन पर एसबीआई का जीरो प्रोसेसिंग फीस का भी ऑफर चल रहा है. लेकिन संपत्ति पर होम लोन के लिए एसबीआई ने 10,000 रुपए की फ्लैट प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी लगाई है.