कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी covid 19 पर नियंत्रण के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंकों ने सीनियर सिटीजंस और दिव्यांग को पेंशन या अन्य जरूरी कैश को घर तक डिलीवर करने की सुविधा दे रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI वरिष्ठ नागरिकों को दे रहा है खास सेवा

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) लोगों को पेंशन जैसी पेमेंट घर पर जा कर उपलब्ध करा रहे हैं. SBI की असम में स्थित Gurmur branch का कर्मचारी लॉकडाउन की स्थिति में एक वरिष्ठ नागरिक और अपने ग्राहक के घर पहुंचा और उन्हें घर पर उनकी पेंशन उपलब्ध करायी. SBI अपने ग्राहकों को बिना शाखा आए बैंकिंग के लिए SBIYONO को इस्तेमाल करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है.

SBI डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज के तहत दे रहा है ये सुविधा

SBI डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज के तहत भारतीय स्टेट बैंक नकदी देने,चेक देने, नकदी लेने, ड्राफ्ट की डिलिवरी, टर्म डिपॉजिट एडवाइज की डिलिवरी, लाइफ सर्टिफिकेट और केवाईसी डॉक्यूमेंट्स देने जैसी सुविधाएं इसमें शामिल हैं. इन सेवाओं का फायदा लेने के लिए आपको होम ब्रांच पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कामकाज के दिनों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 1800111103 नंबर पर कॉल कर इन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है. इन सेवाओं के लिए खाताधारक को होम ब्रांच से 5 किमी के दायरे में ही सुविधा मिलेगी. ग्राहकों को अपना मोबाइल नम्बर एसबीआई की ब्रांच में रजिस्टर कराना होगा. 

आप भी ले सकते हैं इस सुविधा का फायदा

भारतीय स्टेट बैंक की डोर स्टेप सर्विस की सुविधा का फायदा लेने के लिए ग्राहक की केवाईसी पूरी होनी चाहिए. जिनकी केवाईसी पूरी नहीं हो वो अपनी शाखा में जा कर केवाईसी पूरी करा सकते हैं. ध्यान रहे डोरस्टेप बैंकिंग सेवा मुफ्त नहीं है. ग्राहकों को इस सुविधा के लिए कुछ शुल्क देना होगा.  गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए ग्राहक को 60 रुपये और जीएसटी प्रति विजिट चार्ज देना होगा. वित्तीय लेनदेन के लिए 100 रुपये और जीएसटी प्रति विजिट चार्ज देना होगा.

 

सिर्फ इतने पैसे का लेनदेन किया जा सकेगा

डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के तहत नकदी निकासी और नकदी जमा के लिए प्रति दिन प्रति लेनदेन 20,000 रुपये तक ही की जा सकती है. वहीं गैर-व्यक्तिगत, नाबालिग खाते और ज्वाइंट अकाउंट वाले ग्राहक इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे. निकासी चेक या फिर पासबुक द्वारा ही की जा सकेगी.