State bank of india Mega E-Auction: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) अपने कस्टमर्स के लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. अगर आप नया घर, दुकान या फिर प्लॉट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए SBI सुनहरा मौका लेकर आया है. (Investment in Property) SBI सस्ते में महंगी प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दे रहा है. बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि बैंक कमर्शियल और रेजिडेंशियल, दोनों तरह की संपत्तियों के लिए 25 अक्टूबर को ऑनलाइन ऑक्शन ऑर्गेनाइज कर रहा है. 

SBI ने ट्वीट कर दी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें बैंक गिरवी संपत्तियों को नीलाम कर रहा है. इस ऑक्शन में आप हिस्सा लेकर शानदार ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. इसके तहत आपको बाजार में मौजूदा इंट्रस्ट रेट से कम कीमत पर घर, प्लॉट या दुकान पर बोली लगाने और जीतने का मौका मिल रहा है. नीलामी के लिए जारी पब्लिक नोटिस में अन्य विवरणों सहित इसका माप, जगह से लेकर बहुत चीज़े बताते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एसबीआई ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपके लिए अगले बड़े इन्वेस्टमेंट का अवसर लेकर आए हैं. ई-नीलामी के दौरान हमसे जुड़ें और अपनी सर्वश्रेष्ठ बोली लगाएं. बता दें कि बैंक बकाया की वसूली के लिए लेंडर्स डिफॉल्टरों की गिरवी संपत्तियों की नीलामी करता है.'

कैसी करता है बैंक प्रॉपर्टी को नीलाम

बैंक, लोगों को कर्ज देने के लिए, बैंक के गारंटी के तौर पर उनसे आवासीय संपत्ति या व्यवसायिक संपत्ति वगैरह गिरवी रखवाता है. अगर लोन लेने वाला व्यक्ति कर्ज नहीं चुका पाता है तो बैंक वसूली के लिए उनकी बंधक संपत्तियों की नीलामी करता है. बैंक की और ब्रांच अखबारों और मीडिया के अलग-अलग माध्यमों के जरिए विज्ञापन पब्लिश करवाती है. इस विज्ञापन में संपत्तियों की नीलामी से जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं.

कैसे लें Mega E-Auction में हिस्सा

ई-नीलामी (E-Auction) की नोटिस में दी गई संबंधित संपत्ति के लिए EMD जमा करनी होगी. इसके अलावा संबंधित बैंक शाखा में KYC डॉक्यूमेंट दिखाना होगा. वहीं अगर आप नीलामी में शामिल होने वाले शख्स के पास डिजिटल सिग्नेचर होना चाहिए. नहीं हो तो इसके लिए ई-नीलामीकर्ता या किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से संपर्क किया जा सकता है.