SBI लोगों को ठगी से बचाने के लिए चला रहा अभियान, बताए ये तरीके
आम लोगों को सरकारी योजनाओं का सही लाभ पहुंचाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की ओर से एक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है.
आम लोगों को सरकारी योजनाओं का सही लाभ पहुंचाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की ओर से एक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. बैंक की ओर से कहा गया है कि SBI अपने ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन सहायता प्रदान करके सरकारी योजनाओं की प्रगति को आगे बढ़ाता है. धोखे से बचने के लिए आम लोगों को आधिकारिक प्रक्रिया का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
सरकारी योजनाओं की जानकारी यहां से लें
बैंक की ओर से लोगों से कहा जा रहा है कि सरकारी योजनाओं के जरिए मिलने वाले लाभ के संबंध में अधिक जानकारी के लिए https://bank.sbi/ या https://onlinesbi.com का उपयोग करें. यदि किसी भी तरह का संदेह हो तो बैंक की शाखा में जा कर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें.
एटीएम के जरिए भी हो रही ठगी
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है. SBI ने कहा है कि बढ़ती फ्रॉड की घटनाओं के बीच ग्राहकों को सावधान रहने की जरूरत है. खास बात यह है कि फ्रॉड सिर्फ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से ही नहीं बल्कि एटीएम के जरिए भी हो रहे हैं. SBI समय-समय पर अपने ग्राहकों को अलर्ट करता है, साथ ही सेफ बैंकिंग के टिप्स भी देता है.
SBI सबसे भरोसेमंद ब्रांड
हाल ही में 2019 में हुए एक सर्वे में भारतीय स्टेट बैंक को बैंक की कटैगिरी में देश का सबसे भरोसेमंद ब्रांड माना गया है. बैंक की ओर से अभियान चला कर ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है कि वो किसी भी व्यक्ति को अपने ओपीटी, पिन नम्बर या कोई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा न करें.