देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने रेगुलर सेविंग्‍स बैंक अकाउंट में पैसे रखने के नियमों पर गाइडलाइंस बनाई हुई है. 1 अप्रैल 2019 के बाद भी बचत खाते पर यही नियम लागू होंगे. बैंक की यह गाइडलाइंस मिनिमम बैलेंस को लेकर दी जाती हैं. इसमें अगर आप अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस बरकरार नहीं रख पाते हैं तो बैंक आपसे मोटा जुर्माना वसूलेगा. हाल ही में बैंक खाते में न्यूनतम बैंलेस नहीं होने पर SBI ने जुर्माने से करोड़ों रुपए कमाए हैं. इसके बाद मिनिमम बैलेंस का मामला फिर चर्चा में आया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखने की अपील

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को खाते में न्‍यूनतम बैलेंस रखने की अपील की है. इससे ग्राहकों को पेनाल्‍टी का चार्ज नहीं चुकाना होगा. न्‍यूनतम बैलेंस हर खाते के लिए अलग-अलग है. न्‍यूनतम बैलेंस घटने पर बैंक 5 से 15 रुपए तक पेनाल्‍टी लगाता है.

4 कैटेगरी में शाखाओं को बांटा

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के अनुसार ग्राहक SBI ने अपनी शाखाओं को 4 भागों-मेट्रो (Metro), शहरी (Urban), अर्द्ध शहरी (Semi Urban) और ग्रामीण (Rural) में बांटा हुआ है. इसके आधार पर शाखाओं में न्‍यूनतम बैलेंस अलग-अलग 1000 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक रखा गया है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाए https://bank.sbi/portal/documents/28392/54637/Guidelines_on_MAB.pdf/58680d82-ecac-4053-8362-4980fec65d52 पर जा सकते हैं.

किस कैटेगरी में कितना बैलेंस

  • मेट्रो शाखा 3000 रुपए
  • अर्बन शाखा 3000 रुपए
  • सेमी अर्बन 3000 रुपए
  • रूरल 1000 रुपए
  • ग्रामीण शाखा के खाते में 1000 रुपए का मिनिमम बैलेंस रखना होगा.
  • अन्‍य शाखाओं के लिए 3000 रुपए मिनिमम बैलेंस है. 
  • मिनिमम बैलेंस कम होने पर पेनाल्‍टी + GST लगता है.

बैंक की ओर से एक अप्रैल को जारी हुए नए चार्जेस की लिस्ट

मिनिमम बैलेंस के नियम को ऐसे समझें

  • महीने की पहली तारीख को आपने खाते में 3000 रुपए जमा किए.
  • 10 तारीख को आपने 2000 रुपए का विदड्रॉल किया.
  • 20 तारीख को फिर से 10,000 रुपए जमा किए.
  • महीने के अंत में आपके अकाउंट में 11,000 रुपए होंगे.

कैसे होती है मिनिमम बैलेंस की कैलकुलेशन

  • 1 तारीख से 10 तारीख तक यानी 9 दिन आपका बैलेंस रहा- 3000×9= 27,000 रुपए
  • 10 तारीख से 20 तारीख तक यानी 10 दिन आपका बैलेंस रहा- 1000×10=10000 रुपए
  • 20 तारीख से 30 तारीख तक यानी 11 दिन आपका बैलेंस रहा- 11000×11= 1,21,000 रुपए
  • इस तरह 1 तारीख से 30 तारीख तक कुल बैलेंस- 1,58,000 रुपए
  • अब 1 दिन का बैलेंस निकालने के लिए इसे 30 से भाग देंगे तो आएगा 5,266 रुपए

मतलब यह कि आपने खाते से भले ही पैसा निकाला या डिपॉजिट किया हो, लेकिन फिर भी आपका एक दिन के आखिर में बैलेंस 3000 रुपए से ज्‍यादा रहा, इसलिए पेनाल्टी नहीं लगेगी. वहीं बैलेंस 3000 से कम रहता तो पेनल्‍टी लगाई जाती.