Lockdown में बैंक करस्‍पॉन्‍डेंट (Bank Correspondent) की डिमांड काफी बढ़ गई है. जब से सरकार ने जनधन और दूसरे खातों में सहायता राशि ट्रांसफर की है तब से बैंकों में ग्राहकों की भीड़ काफी बढ़ गई है. हालांकि बैंक लोगों को भीड़ से बचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस काम में उन्‍होंने अपने बैंक मित्र या बैंक करस्‍पॉन्‍डेंट लगाए हैं, जो घर-घर जाकर ग्राहकों को कैश मुहैया करा रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. बैंक अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए नए बैंक मित्र भी बना रहे हैं. इनमें SBI, PNB, Bank of Baroda आदि सभी सरकारी बैंक शामिल हैं. 

बैंक मित्र उन जगहों पर काम करते हैं, जहां न तो बैंक की शाखा है और न ही कोई ATM.ये लोग ग्रामीण ग्राहकों तक पहुंचकर प्रधानमंत्री जनधन योजना से लेकर रकम पहुंचाने का काम करते हैं. इसके लिए 10वीं पास होना जरूरी है.

ये होती है ड्यूटी

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बचत और दूसरी सुविधाओं के बारे में लोगों को शिक्षित करना और जागरूकता फैलाना. 

सेविंग्स और लोन से संबंधित बातों के बारे में जानकारी और सलाह देना. 

ग्राहकों की पहचान करना. प्राथमिक जानकारी, आंकड़े इकट्ठा करना, फॉर्म को संभालकर रखना. 

लोगों द्वारा दी गई जानकारी को चेक करना. खातेदार द्वारा दी गई राशि को संभालकर जमा करवाना. 

आवेदन और खातों से संबंधित फॉर्म भरना. राशि का समय पर भुगतान और जमा करने का कार्य करना. 

किसी का पैसा सही हाथों तक पहुंचाना और उसकी रसीद बनाने का काम करना. 

खातों और अन्य सुविधाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाना.

बैंक मित्र बनने का तरीका

बैंक समय-समय पर इसकी भर्ती के लिए इश्तिहार निकालते हैं और कुछ बैंक अपने यहां इसकी भर्ती डायरेक्‍ट करते हैं. 

आवेदन करने के लिए http://bankmitra.org/apply/ पर जाकर व ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. 

फॉर्म में दिए गए बैंकों में से अपने क्षेत्र में कार्यरत बैंक को चुनें और जानकारी पढ़ें. 

ऑनलाइन आवेदन पूरा होने पर आपका आवेदन प्राथमिक वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा. 

वेरिफिकेशन के अंत में आपको ईमेल से आवेदन का कंफर्मेशन दिया जाएगा. 

अब आपका आवेदन चुनिंदा बैंक व बीसी (बिज़नेस कॉरस्पॉन्डेंट) को भेजा जाएगा. 

बीसी आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करेंगे और इस दौरान आपकी चुनी हुई शाखा में आपको डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा.

इस बीच सार्वजनिक क्षेत्र का इंडियन बैंक अपने 9,047 बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट को चार-चार लाख रुपये का बीमा कवर उपलब्ध कराएगा. बैंक ने कहा है कि राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान ये बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट ग्रामीण और बैंकिंग सुविधाओं के वंचित क्षेत्रों में आवश्यक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. 

Zee Business Live TV

इंडियन बैंक ने कहा है कि वह इलाहाबाद बैंक के बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट को भी बीमा कवर उपलब्ध कराएगा. इलाहाबाद बैंक का एक अप्रैल को इंडियन बैंक में विलय हो गया है. बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट मूल बैंकिंग सुविधाएं मसलन जमा, निकासी आदि दूरदराज के इलाकों में उपलब्ध कराने में मदद करते हैं. इसके लिए आधार आधारित भुगतान प्रणाली प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है.