देश में डिजिटल (Digital) ट्रांजैक्‍शन 2021 तक 4 गुना बढ़ने की उम्‍मीद है. RBI के विजन डॉक्‍युमेंट में बताया गया है कि दिसंबर 2018 में 20.69 अरब रुपए का डिजिटल ट्रांजैक्‍शन हुआ था, जो दिसंबर 2021 तक बढ़कर 87.07 अरब रुपए हो जाएगा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है भारतीय डिजिटल भुगतान पर ज्‍यादा जोर दे रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां यह बात भी गौर करने वाली है ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर जैसी डिजिटल सेवाएं लाभदायक तो हैं लेकिन ऑनलाइन या डिजिटल लेन-देन के दौरान धोखाधड़ी के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है.

RBI ने अपनी वेबसाइट पर ग्राहकों को अलर्ट किया है कि वे लेन-देन के समय सतर्क और सावधान रहें. साथ ही कुछ ऐसे उपाय सुझाए हैं जिनकी मदद से आप ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं. 

ये 10 उपाय बचाएंगे धोखाधड़ी से

  1. सार्वजनिक नेटवर्क का इस्‍तेमाल डिजिटल पेमेंट के लिए न करें. न ही नेट बैंकिंग का इस्‍तेमाल असुरक्षित WIFI नेटवर्क पर करें. 
  2. अनऑथेंटिक साइट से कुछ भी एप या सॉफ्टवेयर डाउनलोड न करें. उसमें बग या वायरस हो सकता है. 
  3. फिशिंग ईमेल पर कभी क्लिक न करें. 
  4. ऑनलाइन भुगतान में हमेशा वन टाइम पासवर्ड (OTP) का विकल्प चुनें. 
  5. वेरिफाइड या भरोसेमंद ब्राउजर्स का ही इस्तेमाल करें. उनके इस्‍तेमाल से पहले उसकी प्रमाणिकता चेक कर लें.
  6. अकाउंट का पासवर्ड बार-बार बदलते रहें. अलग-अलग पासवर्ड रखें. उसमें स्‍पेशल कैरेक्‍टर और न्‍यूमरल भी शामिल करें.
  7. पासवर्ड, OTP‍, PIN, कार्ड वेरिफिकेशन कोड (CVV) और UPI PIN किसी को न बताएं.
  8. मोबाइल या लैपटॉप में बेहतर एंटी-वायरस प्रॉटेक्शन सिस्टम रखें ताकि वायरस या साइबर अटैक से आप अलर्ट हो सकें. 
  9. ऑनलाइन कुछ खरीदते समय उन्हीं साइटों के जरिए पेमेंट करें जो सुरक्षित हों यानि सिर्फ 'https' वाली सिक्योर्ड वेबसाइट का ही चयन करें. 
  10. पासवर्ड की रिकवरी स्मार्ट तरीके से करें. फोन पर या कागज पर PIN लिखने से बचें.