आपके मुस्कुराते ही हो जाएगी पेमेंट! जानिए क्या है SmilePay, समझिए कैसे करता है काम?
फेडरल बैंक (Federal Bank) की तरफ से एक नई सुविधा की शुरुआत की गई है, जिसका नाम है स्माइलपे (SmilePay). इसके तहत ग्राहक फेशियल रिकॉग्निशन (Facial Recognition) का इस्तेमाल कर के भुगतान कर सकते हैं.
फेडरल बैंक (Federal Bank) की तरफ से एक नई सुविधा की शुरुआत की गई है, जिसका नाम है स्माइलपे (SmilePay). इसके तहत ग्राहक फेशियल रिकॉग्निशन (Facial Recognition) का इस्तेमाल कर के भुगतान कर सकते हैं. इससे आपको किसी भी तरह के फिजिकल पेमेंट टूल्स की जरूरत नहीं होगी. यानी अब आप बिना कैश, कार्ड या मोबाइल के ही पेमेंट कर सकेंगे. SmilePay के तहत 5000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन और 50 हजार रुपये प्रति महीना ट्रांजेक्शन की लिमिट तय की गई है.
SmilePay भारत में अपनी तरह का पहला पेमेंट सॉल्यूशन है. यह UIDAI के भीम आधार पे पर बनी फेशियल ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. इसे लेकर बैंक ने 29 अगस्त को ही एक प्रेस रिलीज भी जारी की थी. SmilePay के जरिए लोग अपने चेहरे को स्कैन कर के भुगतान कर सकेंगे, जिसमें कैश, कार्ड या मोबाइल इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं रहेगी.
SmilePay के तहत भुगतान की पूरी प्रोसेस दो चरणों में पूरी होगी. फेडरल बैंक के सीडीओ इंद्रनील पंडित ने कहा- 'भुगतान के लिए कैश से कार्ड और फिर उससे क्यूआर कोड और फिर उससे वीयरेबल्स और अब भुगतान के लिए बस एक मुस्कान. यह बहुत ही उत्साहित करने वाला अनुभव है.' बता दें कि इसका पहला पायलट कुछ खास ब्रांच और आउटलेट पर हुआ है. इसके लिए रिलायंस रिटेल और स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस के साथ कोलेबोरेशन किया गया है.
कैसे होता है SmilePay से भुगतान?
इसके तहत जब फेडरल बैंक मर्चेंट के पास कोई ग्राहक जाएगा, जिसके मोबाइल में FED MERCHANT एप्लिकेशन होगी, वह आसानी से SmilePay के जरिए भुगतान का विकल्प इस्तेमाल करते हुए भुगतान कर सकेगा.
अगर बात मर्चेंट की करें, तो उसकी तरफ से FED MERCHANT APP के जरिए ग्राहक का आधार नंबर डालते ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी. मर्चेंट के मोबाइल से ग्राहक का चेहरा स्कैन होगा और वह UIDAI के डेटा के साथ वेरिफाई किया जाएगा. वेरिफाई होते ही भुगतान हो जाएगा और ग्राहक के आधार से जुड़े बैंक अकाउंट से पैसे कट जाएंगे. सफलतापूर्वक भुगतान होते ही एक वॉइस अलर्ट FED MERCHANT APP पर जनरेट होगा, जो मर्चेंट को बताएगा कि भुगतान हो गया है.