दिवाली से पहले श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City) के ग्राहकों को खास तोहफा मिला है. कंपनी ने गुरुवार को फिक्स डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों को बढ़ाने का ऐलान किया. इसके तहत ग्राहकों को सभी अवधि के फिक्स डिपॉजिट पर 5 से 25 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा ब्याज दी जाएगी. 

महिलाओं और सीनियर सिटीजन के लिए खास तोहफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने महिलाओं के लिए स्पेशल अनाउंसमेंट किया है, जिसके तहत सभी FD पर उन्हें अतिरिक्त 10 बेसिस पॉइंट का ब्याज का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को भी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन को सभी FD पर सालाना 50 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा ब्याज दिया जाएगा. साथ ही मैच्योर्ड डिपॉजिट के सभी रिन्युल्स पर सालाना 25 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा ब्याज दिया जाएगा.

नॉन-बैंकिग फाइनेंस कंपनी यानी NBFC के ग्राहकों को बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा 14 अक्टूबर से मिलने लगेगा. नई ब्याज दरें 12 महीने से 60 महीने की अवधि वाले FD के लिए हैं. बता दें कि कंपनी की मौजूदगी 23 राज्यों में है, जहां इसके 900 से ज्यादा ब्रांचेज हैं. श्रीराम सिटी के ग्राहकों की संख्या 41 लाख के करीब है. 

HDFC BANK ने भी बढ़ाई FD रेट

प्राइवेट सेक्टर के HDFC BANK ने भी 2 करोड़ रुपए से कम वाली FD पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बैंक ने FD की ब्याज दरों में 75 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी का ऐलान लिया है. नई दरें 11 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं. इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU SMALL FINANCE BANK) ने भी अपनी FD पर ब्याज दरों को बढ़ाया था.  

बैंकों पर बढ़ते रेपो रेट का असर 

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट बढ़ाने से कई बैंक अपने लोन और FD की ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं. RBI ने सितंबर में लगातार चौथी बार रेपो रेट में इजाफा किया. रेपो रेट 50 बेसिस पॉइंट्स बढ़ने से यह 5.9 फीसदी पर पहुंच गई है. मई से अबतक रेपो रेट में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें