आज के वक्त में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) इस्तेमाल करना बहुत ही आम बात हो गई है. शहरों में रहने वाले बहुत सारे लोगों के पास तो क्रेडिट कार्ड होता ही है, अब तो ग्रामीण इलाकों में भी लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने लगे हैं. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (How to use Credit Card) करने के फायदे बहुत सारे हैं, जिसकी वजह से लोग क्रेडिट कार्ड लेते हैं. कई बार लोग इन फायदों और ऑफर के चक्कर में बहुत सारे क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं और बाद में जब उनके पास कई कार्ड हो जाते हैं तो सोचते हैं कि कुछ कार्ड को बंद करवा दिया जाए. अब सवाल ये है कि क्या हमें उन क्रेडिट कार्ड को बंद (Closing Credit Card) कराना चाहिए, जिन्हें हम इस्तेमाल नहीं करते हैं? जवाब जानकर आप थोड़ा हैरान हो सकते हैं.

क्या क्रेडिट कार्ड बंद कराने चाहिए?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट कार्ड बंद कराएं या नहीं, इसका जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं. अगर आप ऐसा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस पर कोई एनुअल फीस नहीं लगती है तो आपको क्रेडिट कार्ड बंद नहीं कराना चाहिए, भले ही उसे अपने पास यूं ही रखे रहिए.

वहीं मान लेते हैं कि आप जो क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, उस पर कोई एनुअल फीस लगती है. अगर आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो पहले कोशिश कीजिए कि कार्ड को डाउनग्रेड करवाकर ऐसा कार्ड ले लें जिस पर कोई फीस नहीं लगती हो और उसे अपने पास रखे रहिए. वहीं अगर बिना फीस वाला कोई कार्ड नहीं है और आप उसे इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप उसे बंद करा सकते हैं.

यूं ही क्रेडिट कार्ड रखे रहने का क्या फायदा?

अब एक सवाल ये उठ सकता है कि अगर कार्ड को इस्तेमाल ही नहीं करना है तो उसे अपने पास रखकर बोझ क्यों बढ़ाएं? ऐसे कार्ड को तो बंद करवा देना ही बेहतर रहेगा. क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने की सुविधा देने वाले स्टार्टअप CRED के अनुसार अगर आप क्रेडिट कार्ड कैंसिल कराते हैं तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ेगा. यही वजह है कि क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के बजाय उसे अपने ही पास रखे रहना ज्यादा बेहतर रहता है. 

क्रेडिट कार्ड किया बंद तो घट जाएगी क्रेडिट हिस्ट्री

मान लीजिए कि आपके पास 3 क्रेडिट कार्ड हैं. पहला 9 साल पुराना है, दूसरा 6 साल पुराना है और तीसरा 3 साल पुराना है. ऐसे में आपकी क्रेडिट हिस्ट्री का औसत आएगा 6 साल. वहीं अगर आपने कोई एक कार्ड बंद कर दिया तो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री का औसत कम हो जाएगा. वैसे तो कैंसिल हुआ अकाउंट भी क्रेडिट रिपोर्ट में करीब 7-10 साल तक दिखता है, लेकिन उसके बाद नहीं दिखता है. अगर आपको भविष्य में कोई बड़ा लोन लेना होगा तो उस वक्त अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री बड़े काम आती है.

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पर पड़ेगा असर

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो आपको टोटल क्रेडिट और इस्तेमाल किए जाने वाले अमाउंट के बीच का अनुपात होता है. मान लीजिए आपका टोटल क्रेडिट 1 लाख रुपये है और आप 20 हजार रुपये इस्तेमाल करते हैं तो यह अनुपात 20 फीसदी होगा. अगर आपके पास 3 कार्ड हैं, एक की लिमिट 20 हजार है, दूसरे की लिमिट 30 हजार है और तीसरे की लिमिट 50 हजार रुपये है. ऐसे में आपकी टोटल लिमिट हुई 1 लाख और आप 20 हजार इस्तेमाल करते हैं तो आपका रेश्यो 20 फीसदी रहेगा. वहीं अगर आप एक कार्ड बंद कर देंगे तो आपका रेश्यो बढ़ जाएगा. CRED के अनुसार अगर आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो 30 फीसदी से अधिक है, तो बैंक आपको रिस्की मानते हैं. वहीं अगर ये रेश्यो कम है तो आप कम रिस्की हुए, मतलब आपको लोन बहुत ही आराम से मिलेगा.