SBI, BoB, HDFC बैंक और ICICI बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी- नोट कर लें 30 सितंबर की तारीख
Senior Citizen Special FD Scheme: SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) सीनियर सिटीजन्स के लिए स्पेशल FD (Senior citizen Special FD Scheme) शुरू की थी.
Senior Citizen Special FD Scheme: SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) सीनियर सिटीजन्स के लिए स्पेशल FD (Senior citizen Special FD Scheme) शुरू की थी. ये स्पेशल स्कीम 30 जून 2021 को खत्म होनी थी, लेकिन अब इसकी डेडलाइन को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. अब स्कीम 30 सितंबर 2021 तक वैलिड है. स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को नॉर्मल FD की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है. अगर आप भी सीनियर सिटीजन हैं और आम FD से ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इन बैंकों की स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
SBI भी भी दे रहा ज्यादा ब्याज
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सीनियर सिटिजंस के लिए SBI वीकेयर नाम से डिपॉजिट स्कीम शुरू की थी. इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज (SBI FD Interest rates) मिलता है. यह स्कीम रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट के तहत शुरू की गई. स्कीम में सीनियर सिटिजंस को आम FD से मिलने वाले ब्याज की तुलना में 0.80% ज्यादा ब्याज मिलेगा. तय अवधि में इस स्कीम में रजिस्टर कराने वाले ग्राहकों को ही फायदा मिलेगा. फिलहाल, SBI फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 5.40% ब्याज दे रहा है.
HDFC बैंक की सीनियर सिटीजंस केयर स्कीम
HDFC बैंक की सीनियर सिटीजंस के लिए सीनियर सिटीजन केयर FD नाम से स्कीम है. वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से ज्यादा और 10 साल से कम अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज (HDFC Bank FD Interest rates) की तुलना में 0.75% ज्यादा मिलता है. 5 साल तक के डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है. फिलहाल HDFC बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank Fixed Deposit) पर अधिकतम 5.50% ब्याज दे रहा है. वहीं, इस स्कीम में निवेश करने पर अधिकतम 6.25% सालाना ब्याज मिलेगा.
ICICI बैंक की गोल्डेन इयर्स FD स्कीम
ICICI बैंक की वरिष्ठ नागरिकों के लिए गोल्डेन इयर्स FD नाम (ICICI Golden Years FD) से खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) है. साधारण FD की तुलना में इस स्कीम में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है. फिलहाल, ICICI बैंक 5 से ज्यादा और 10 साल तक की अवधि की FD पर सबसे ज्यादा 5.50% ब्याज मिल रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम में अधिकतम 6.30% ब्याज मिलेगा. यह स्कीम 5 साल 1 दिन से 10 साल तक के लिए 2 करोड़ रुपए तक की जमा पर लागू होगी. स्कीम नई FD के साथ ही पुरानी FD को रिन्यू कराने पर भी लागू होगी. ICICI बैंक गोल्डेन इयर्स FD पर क्रेडिट कार्ड भी मिलता है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) दे रहा 1% ज्यादा ब्याज
बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशल पेशकश के तहत 5 साल से ज्यादा से लेकर 10 साल तक अवधि वाली FD पर बैंक सीनियर सिटीजन को 1% ज्यादा ब्याज दे रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर सिटीजन के लिए इस वक्त FD पर 3.30 से लेकर 6.25% तक का ब्याज मिल रहा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें